Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 14, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
अजयगढ़ ब्यूरो.पन्ना।मध्य प्रदेश के अजयगढ़ कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई, जब वार्ड नंबर 10 में मुख्य सड़क के किनारे एक पेड़ पर 45 वर्षीय महिला का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान गोमती राजपूत (पति रजौल राजपूत) के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में गोमती ने परिवार के साथ खाना खाया, घर के सभी काम निपटाए और सब सोने चले गए। लेकिन सुबह जब राहगीर और पड़ोसी सड़क से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर पेड़ पर लटके शव पर पड़ी। शव देखते ही इलाके में चीख-पुकार मच गई।
आनन-फानन में परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना अजयगढ़ में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिवार वाले सदमे में हैं और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। क्या था वो दर्द जो गोमती ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
Tag:
Aapka News Star, sports news, Political News, panna collector Usha parmar, crime news, Morder ajayagrh, MP jansampark, Google trends viral news, break

