Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 27, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिला जेल का औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं...
ब्यूरो.पन्ना।प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शरत चन्द्र सक्सेना ने आज जिला जेल पन्ना का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान जेल किचन में भोजन गुणवत्ता सहित पुरूष एवं महिला बैरक, अस्पताल, व्ही.सी. कक्ष, कियोस्क, मुलाकात एवं उद्यमिता कक्ष आदि का पृथक-पृथक निरीक्षण कर स्वच्छता एवं हाईजीन की सूक्ष्म जानकारी भी ली गई।
प्रधान जिला न्यायाधीश ने भोजन बनाने के लिए स्थापित पुरानी भट्टी को उपयुक्त न पाए जाने पर इसके स्थान पर नवीन प्लेटफॉर्म का निर्माण कराने के निर्देश जेल प्रशासन को दिए। साथ ही स्नान घर और शौचालयों में भी वृद्ध एवं दिव्यांग बंदियों की सुविधाओं के दृष्टिगत बेहतर प्रबंध सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के उपरांत सभी बंदियों से मुक्त चर्चा कर बंदियों की समस्याओं और उनके प्रकरणों की जानकारी ली गई। समस्याओं के निराकरण के लिए प्रभारी जेल अधीक्षक अभिमन्यु पाण्डेय एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल टीम को निर्देशित किया गया। उचित मामलों में न्यायालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उच्च न्यायालय में अपील के लिए निःशुल्क निर्णय प्रति प्रदाय करने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर यूटीआरसी द्वारा अनुशंसित बंदियों के जमानत व रिहाई के संबंध में जानकारी लेकर जेल प्रशासन को निरीक्षण के दौरान मिली कमियों में सुधार के दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण कार्यक्रम में प्राधिकरण के सचिव राजकुमार गौड़, जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल आनंद त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। प्रभारी जेल अधीक्षक द्वारा सभी बंदियों को निरीक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी को अमल में लाने के लिए प्रेरित किया गया।
Tag:
Aapka News Star, sports news, Political News, panna collector Usha parmar, Panna PRO, panna jail, district jail panna, Panna Local News, MP news,

