Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 27, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
संभागायुक्त श्री सुचारी ने सीतानगर के समूह जलप्रदाय योजना बेबस सुनार–2 के कार्यो का संयुक्त निरीक्षण किया
कार्य की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की
फर्म को टीम बढ़ाकर कार्य समय सीमा में पूर्ण करने निर्देश दिये।
ब्यूरो.दमोह।संभागायुक्त सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के साथ जिले की पथरिया विकासखण्ड अंतर्गत सीतानगर के समूह जलप्रदाय योजना बेबस सुनार–2 के कार्यो का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री सुचारी ने प्रगतिरत इंटेकवेल, जल शोधन संयंत्र एवं उच्च स्तरीय टंकी का निरीक्षण किया। इस जलप्रदाय योजना से दमोह, हटा, बटियागढ़ और पथरिया के ग्रामों को लाभ मिलेगा।
संभाग आयुक्त श्री सुचारी ने कार्य की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधित फर्म को टीम बढ़ाकर कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने निर्देश दिये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को संबंधित फर्म के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देश दिए । भ्रमण के दौरान महाप्रबंधक जल निगम गौरव सराफ एवं प्रबंधक जल निगम शशांक शेखर तिवारी के साथ फर्म व थर्ड पार्टी एजेंसी का स्टाफ उपस्थित रहा।
Tag:
Aapka News Star, sports news, Political News, Damoh MP news, Panna local news, MP jansampark, Damoh PRO News, Public news, Crime news, sport News,


