'

पन्ना मध्य प्रदेश: कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 012025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक...

ब्यूरो.पन्ना।समय सीमा में कार्य पूर्ण कर हर घर जल प्रमाणीकरण एवं जल कर संग्रहण के दिए गए निर्देश

कलेक्टर ऊषा परमार ने कहा है कि प्रत्येक ग्रामीण परिवारों तक नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मंशा से संचालित शासन की अतिमहत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन स्कीम का जिले में बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाए। निर्माणाधीन कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर लाभार्थियों तक इसका व्यापक लाभ पहुंचे। नियमित रूप से जल कर संग्रहण के साथ ही जागरूकता गतिविधियों के जरिए ग्रामीणजनों को इसके लिए जागरूक व प्रेरित भी करें। जिला कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में उक्ताशय के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एकल एवं समूह नल जल परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा कर विभिन्न स्तर पर समितियों के गठन और इसकी रूपरेखा के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी सहित कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग संचित खेत्रपाल, महाप्रबंधक जल निगम शिवम सिन्हा एवं निशा परिहार व अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

बैठक में पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जिले के ग्रामों में संचालित नल जल परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही अधिकारियों द्वारा आगामी कार्ययोजना के बारे में भी अवगत कराया गया। बताया गया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत क्रियान्वित परियोजनाओं में 254 ग्राम हर घर जल रिपोर्टेड तथा 203 ग्रामों में एचजीजे सर्टिफिकेशन की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। इस दौरान जानकारी दी गई कि पीएचई विभाग अंतर्गत ग्राउण्ड वॉटर आधारित एकल ग्राम तथा जल निगम द्वारा सर्फेस वॉटर के आधार पर मल्टीविलेज स्कीम संचालित है। बैठक में कव्हरेज से छूटे कुछ ग्रामों को भी स्कीम से जोड़ने के लिए कार्ययोजना तैयार करने तथा ललार गांव में पेयजल की सुलभ उपलब्धता के दृष्टिगत छतरपुर जिले की स्कीम से लाभांवित करने के लिए जरूरी समन्वय के संबंध में विचार विमर्श किया गया।

महाप्रबंधक जल निगम द्वारा बैठक में ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन तथा भौतिक प्रगति की महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया। साथ ही ई जल जीवन मिशन के आईएमआईएस पोर्टल के माध्यम से कार्य पूर्णता पर हर घर जल प्रमाणीकरण, दिल्ली की टीम द्वारा सत्यापन व ग्राम पंचायत को एकल ग्राम योजना का हैण्डओवर एवं समूह जल प्रदाय योजना के 10 वर्ष तक मेंटेनेंस की बाध्यता संबंधी जानकारी भी दी गई। ईई पीएचई ने बताया कि एक माह में एकल परियोजनाओं में नल कनेक्शन का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। आगामी दिवसों में ग्राम पंचायत द्वारा एकल परियोजनाओं के प्रस्तावित संचालन की जानकारी भी दी गई।

कलेक्टर श्रीमती परमार ने कहा कि हैण्डओवर पश्चात् सभी ग्राम पंचायतों में स्कीम का बेहतर संचालन व संधारण हो। किसी भी लापरवाही पर संबंधितों की जिम्मेवारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही जल निगम द्वारा संचालित पवई बांध समूह जल प्रदाय योजना के सतत् मॉनीटरिंग सहित उड़नदस्ता दल का भी गठन किया जाए, जिससे संरचनाओं के छति को रोका जा सके। जिला कलेक्टर ने नल जल परियोजनाओं में विद्युत अवरोध दूर कराने सहित पंचायत दर्पण पोर्टल के माध्यम से जल कर की राशि चार्ज करने के निर्देश दिए। बैठक में जल रेखा एप के उपयोग संबंधी जानकारी भी दी गई। इसके अतिरिक्त नवाचार, दूरस्थ बसाहटों में पानी की उपलब्धता के लिए जरूरी सर्वे इत्यादि पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने व्यवहारिक समस्याओं के निराकरण सहित जागरूकता कार्यक्रमों पर विशेष फोकस के निर्देश दिए। इसके अलावा मड़ला सहित नहरी, बगौहा एवं हरसा ग्राम में मड़ला इंटेकवेल से पेयजल प्रबंध, जमीन आवंटन व अतिक्रमण हटाने, सीएम हेल्पलाइन के निराकरण पर भी जोर दिया गया।

जल निगम द्वारा प्रस्तुत की गई अनूठी पहल

समिति की बैठक में जल निगम द्वारा आज सेअनूठी पहल प्रस्तुत की गई। बैठक में पैकेज्ड मिनरल वॉटर के स्थान पर जल जीवन मिशन आधारित जल आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए पूर्व से संचालित पवई बांध समूह जल प्रदाय योजना से लाए गए शुद्ध पेयजल को तांबे की बोतलों में प्रस्तुत किया गया। जिला कलेक्टर ने इसे सराहनीय और प्रेरणादायक कदम बताते हुए कहा कि पैकेजिंग वॉटर की जगह यदि हम अपने ही जिले की नल जल योजनाओं के शुद्ध पेयजल का उपयोग करें, तो यह न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगा, बल्कि हमारे जल आपूर्ति तंत्र की विश्वसनीयता का भी प्रमाण होगा। इस प्रयास को आगे और बढ़ाया जाना चाहिए। यह अभिनव कदम जिले में स्वच्छता, जल सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करता है।

जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झण्डी

कलेक्टर ऊषा परमार ने बैठक के पूर्व कलेक्टर कार्यालय से जल जीवन मिशन अंतर्गत जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। जागरूकता रथ पवई बांध समूह जल प्रदाय योजना से लाभांवित पवई एवं शाहनगर विकासखंड के 158 ग्रामों में निरंतर भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रचार रथ के माध्यम से ग्रामीणजनों को जल जीवन मिशन की महत्वपूर्ण जानकारी सहज तरीके से उपलब्ध हो सकेगी। यह सराहनीय प्रयास अत्यंत उपयोगी साबित होगा। प्रचार रथ में योजना का संदेश प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आकर्षक चित्रों, संदेश और जानकारी का समावेश किया गया है। रथ गांव-गांव पहुंचकर नल जल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण पेयजल, जल संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करेगा।

Tag:

Aapka News Star, sports News, Public news, political News, Panna PRO, MP jansampark, Google trends, breaking news, Sport news, Patrika news, aaj tak,


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने