'

अजयगढ़-पन्ना: कलेक्टर ने कुंवरपुर में जल शोधन संयंत्र का किया निरीक्षण मझगांय समूह जल प्रदाय योजना की ली जानकारी...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 022025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

कलेक्टर ने कुंवरपुर में जल शोधन संयंत्र का किया निरीक्षण मझगांय समूह जल प्रदाय योजना की ली जानकारी...

अजयगढ़'ब्यूरो.पन्ना। जल जीवन मिशन अंतर्गत पन्ना एवं गुनौर विकासखंड के लिए प्रगतिरत सिंघौरा 2 जल प्रदाय योजना से 415 ग्रामों के ग्रामीण परिवारों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाना है। योजना के तहत वर्तमान में विभिन्न निर्माण कार्य संचालित हैं।

मंगलवार को कलेक्टर ऊषा परमार ने जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी एवं जल निगम के महाप्रबंधक शिवम सिन्हा के साथ ग्राम कुंवरपुर में परियोजना के प्रचलित और निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने यहां निर्माणाधीन जल शोधन संयंत्र परिसर में स्थापित क्वालिटी पार्क में लैब का अवलोकन किया और समक्ष में सामग्री की विभिन्न जांचों को भी परखा।

कम्प्रेसिव टेस्ट मशीन, स्लंप टेस्ट, सैंड टेस्ट के लिए विभिन्न मशीन, डिजिटल हॉट एयर ओवन इत्यादि मशीनों की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। जल निगम के महाप्रबंधक द्वारा मानक अनुरूप विभिन्न सामग्री की जांच और टेस्ट रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही प्लांट की विभिन्न यूनिट्स के बारे में भी अवगत कराया। कलेक्टर ने जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण भी किया और सुरक्षा उपकरण एवं उपलब्ध संसाधनों व सामग्री के संबंध में जानकारी प्राप्त कर जल निगम के कार्यों की सराहना की। प्लांट के अधिकारियों और श्रमिकों को शुभकामनाएं भी दीं।


Tag:
Aapka News Star, sports news, Political News, public news, MP jansampark, Google trends, viral news, Bhopal news, MP police, panna PRO,Panna collector



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने