Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 02, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
कलेक्टर ने अजयगढ़ में की जनसुनवाई...
अजयगढ़ ब्यूरो.पन्ना।कलेक्टर ऊषा परमार ने मंगलवार को तहसील कार्यालय अजयगढ़ के सभाकक्ष में जनसुनवाई कर आवेदकों की समस्याओं को सुना और मौके पर निराकरण के साथ ही वांछित कार्रवाई वाले आवेदनों पर नियत समय में समस्या का निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जिला कलेक्टर द्वारा दूरदराज क्षेत्र के आवेदकों की समस्याओं के प्रभावी निराकरण के उद्देश्य से नियमित रूप से विकासखंड और तहसील मुख्यालयों की जनसुनवाई के निरीक्षण का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में आज जनसुनवाई में पहुंचे आवेदकों की समस्याओं को सुनने सहित सीएम हेल्पलाइन शिकायतकर्ताओं को भी समक्ष में सुना गया। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को पूर्व में ही आवश्यक निर्देश जारी किए गए थे।
कलेक्टर श्रीमती परमार द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायत निराकरण शिविर अंतर्गत प्रमुख रूप से जाति प्रमाण पत्र एवं भू अर्जन की शिकायतों सहित राजस्व विभाग के तहत पीएम किसान सम्मान निधि, निजी भूमि पर कब्जा, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, सीमांकन, नामांतरण, बटवारा व अन्य राजस्व संबंधी विषयों से संबंधित शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, तहसीलदार सुरेन्द्र अहिरवार, जनपद पंचायत सीईओ सतीश नागवंशी एवं सीएमओ राजेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।
Tag:
Aapka News Star, panna local news, ajayagrh jan sunayi, MP news, breaking news, public news, MP jansampark, Google trends, viral news, Bhopal news,

