Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 01, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
धान उपार्जन केन्द्रों पर व्यवस्थाओं के संबंध में दिए गए निर्देश...
9 नवीन केन्द्र भी निर्धारित:
ब्यूरो.पन्ना।शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य सोमवार से प्रारंभ हो गया है। जिले के कुल 50 खरीदी केन्द्रों पर आगामी 20 जनवरी तक धान खरीदी होगी। पूर्व में जिले में तहसीलवार 41 खरीदी केन्द्रों का निर्धारण किया गया था। अब 9 नवीन केन्द्र भी निर्धारित किए गए हैं। इनमें पन्ना तहसील में समिति प्रांगण पहाड़ीखेरा एवं कांक्रीट प्रांगण तारा झरकुआं सहित गुनौर तहसील में सलेहा मंडी तथा पवई तहसील में समिति प्रांगण बड़खेराकलां को केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह सिमरिया तहसील में शिव वेयरहाउस दनवारा मोड़, शाहनगर तहसील में समिति प्रांगण बोरी, रैपुरा तहसील में समिति प्रांगण बघवार कलां एवं रैयासांटा तथा अजयगढ़ तहसील में बड़ी फील्ड अजयगढ़ को उपार्जन केन्द्र स्थल बनाया गया है।
कलेक्टर ऊषा परमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर उपार्जन व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान सभी केन्द्रों पर ग्रेडर की उपलब्धता तथा अन्य सामग्री व व्यवस्थाओें के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तहसीलदार सिकमी सत्यापन की कार्यवाही जल्द पूर्ण कराएं। एसडीएम व तहसीलदार द्वारा खरीदी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए। साथ ही वारदाना की उपलब्धता, व्यवस्थाओं के भौतिक सत्यापन सहित स्लॉट बुकिंग और स्कन्ध के समय पर उठाव, परिवहन और भण्डारण एवं किसानों को मुनादी तथा अन्य माध्यमों से सूचित करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रभारी और ऑपरेटर के मोबाइल नंबर साझा कर समन्वय के साथ उपार्जन संबंधी कार्य किया जाए। नोडल अधिकारियों की नियुक्ति तथा शुरूआत से ही सभी केन्द्रों पर बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
Tag:
Aapka News Star, Plus News, public news, MP jansampark, Panna Local News, Panna PRO, Breaking news, political News, Sport news, Panna collector, Dhaan
