Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 01, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
आरसेटी में रोजगारमूलक प्रशिक्षण का समापन...
ब्यूरो.पन्ना। भारतीय स्टेट बैंक के पुराना पन्ना बायपास रोड स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में गत रविवार को आजीविका मिशन एवं आरसेटी के संयुक्त प्रयास से आयोजित 31 दिवसीय जूनियर ब्यूटी प्रैक्टिशनर प्रशिक्षण कार्यक्रम व 6 दिवसीय उद्यम सखी प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस रोजगारमूलक प्रशिक्षण में क्रमशः 34 एवं 30 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रापत किया। संस्था में प्रशिक्षण के समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस मौके पर मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक पन्ना से आदर्श सिंह बघेल, जिला शहरी विकास अभिकरण से अरूण चनपुरिया, संस्था निदेशक अरविन्द कुमार गुप्ता सहित संकाय सदस्य जितेन्द्र सिंह एवं राजीव कुमार रजक भी उपस्थित रहे।
आरसेटी निदेशक ने बताया कि संस्थान में 31 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण भी आयोजित किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक ग्रामीण महिलाएं और युवतियां 3 दिसम्बर तक आवेदन कर सकती हैं। प्रशिक्षण के दौरान संस्था में चाय, नाश्ता एवं भोजन सहित रहने की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी। सीमित सीट के दृष्टिगत निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आरसेटी में अतिशीघ्र पंजीयन कराने की अपील की गई है। इच्छुकजन आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड अथवा खाद्यान्न पर्ची या जॉब कार्ड, न्यूनतम कक्षा 8वीं उत्तीर्ण की अंकसूची, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक व छः पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो के साथ संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागिता के लिए पन्ना जिले के ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होगा अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए निदेशक अरविन्द कुमार गुप्ता के मोबाइल नंबर 9826838699, आरसेटी संकाय जितेन्द्र सिंह के मोबाइल नंबर 8319006700 तथा राजीव ...कुमार रजक के मोबाइल नंबर 8085674742 पर संपर्क किया जा सकता है।
Tag:
आपका न्यूज़ स्टार, aapka News Star, public news, Breaking news, panna local news, latest news, Political news, MP jansampark, Google trends, viral
