Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 11, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
कलेक्टर ने की नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक...
ब्यूरो.पन्ना।कलेक्टर ऊषा परमार ने गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय निकायों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा कर अद्यतन प्रगति की जानकारी ली और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, अमृत 2.0 के कार्य सहित स्वच्छ भारत मिशन शहरी, पट्टा व मुख्यमंत्री अधोसंरचना के कार्य समय सीमा में संपादित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कायाकल्प योजना, पीएम स्वनिधि, सीएम हेल्पलाइन तथा विभिन्न परियोजनाओं के लिए लंबित भूमि आवंटन के विषयों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान अप्रारंभ आवास के लिए आरआरसी जारी कराने तथा पट्टा सर्वेक्षण के लिए समय सीमा में सर्वे कार्य पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। अमृत परियोजना के कार्यों को भी तय समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया।
जिला कलेक्टर ने सभी निकायों को कार्ययोजना मुताबिक पीएम स्वनिधि प्रकरणों की नियमित समीक्षा तथा पर्याप्त संख्या में बैंक में प्रकरण प्रेषित करने के लिए कहा। साथ ही 15 दिवस में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। भूमि आवंटन के लिए राजस्व विभाग से समन्वय सहित निकायों की विविध परियोजनाओं के कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के लिए भी कहा। बैठक में परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण शशिकपूर गढ़पाले सहित समस्त सीएमओ एवं निकायों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Tag:
Aapka News Star, sports News Public news, political news, viral news, MP jansampark, Google trends, viral news, MP news, Panna PRO, panna collector
