'

पन्ना मध्य प्रदेश: पन्ना पुलिस द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र में बिक्री हेतु मादक पदार्थ (गाँजा) लिये पाये जाने वाले 03 आरोपियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 112025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

पन्ना पुलिस द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र में बिक्री हेतु मादक पदार्थ (गाँजा) लिये पाये जाने वाले 03 आरोपियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही...

ब्यूरो.पन्ना।आरोपियों के कब्जे से करीब 5 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) एवं 01 अपाचे मोटर साइकिल सहित करीब 2 लाख 15 हजार रूपये का मशरूका जप्त।।

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) लिये पाये जाने पर 03 आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ (गाँजा) के परिवहन, विक्रय, उत्पादन एवं भण्डारण करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 उक्त निर्देशों के अनुपालन में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति 02 पिट्ठू बैग में अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) बेचने के लिये मोटर साइकिल से देवेन्द्रनगर तरफ से पन्ना आ रहे हैं ।

थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना द्वारा मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम को एकत्रित करके मुखबिर के बताये अनुसार डी टी अस्पताल पन्ना के सामने पन्ना देवेन्द्रनगर रोड पर पहुँचकर  गोपनीय तरीके से आने जाने वाले व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखी गई । कुछ देर बाद देवेन्द्रनगर तरफ से एक अपाचे मोटर साइकिल में 02 संदिग्ध व्यक्ति आते हुये दिखे । पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल को रोककर संदिग्ध व्यक्तियों से पूँछताछ की गई ।

 पूँछताछ पर संदेहियो ने अपना-अपना नाम पता पुलिस टीम को बताया गया। पुलिस टीम द्वारा संदेही व्यक्तियो के पिट्ठू बैग की तलाशी लिये जाने पर दोनो बैग अलग-अलग 02-02 पैकेट में कुल वजनी करीब 5 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) पाया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के बताये अनुसार अवैध मादक पदार्थ की खरीदी विक्री में शामिल आरोपिया को पन्ना से गिरफ्तार किया जाकर तीनो आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली पन्ना में अपराध क्रमांक 1011/25 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी–

 सुरेन्द्र सिंह यादव पिता श्री रामबगस यादव निवासी देवेन्द्रनगर जिला – पन्ना (म.प्र.)

1. रवि अहिरवार पिता श्री रामकिशोर अहिरवार निवासी वार्ड नम्बर 04 देवेन्द्रनगर जिला पन्ना (म.प्र.)

2. दीपा कुशवाहा निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना।।

जप्त सामग्री– 

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल वजनी करीब 5 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) कीमती करीब 01 लाख 15 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल कीमती करीब 01 लाख रूपये सहित कुल मशरूका कीमती करीब 2 लाख 15 हजार रूपये का जप्त किया गया है।

सराहनीय योगदान– 

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा, उनि रचना पटेल, सउनि कुंजबिहारी कोल, प्र.आर. वृषकेतु रावत, शिवस्वरूप तिवारी, आइमात सेन, आर. दिलीप शर्मा, अभिषेक यादव, महेन्द्र चढ़ार, प्र. आर. चालक मुन्ना, बृजगोपाल बागरी, महिला आर. रंजना, यज्ञवती  एवं अन्य थाना स्टाफ सहित पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम के कार्य की सराहना की गई है।।

Tag:

Aapka News Star, sports news, Political News, Panna PRO, MP police, Panna police, breaking news, panna local news, latest news, MP jansampark, Google 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने