Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 05, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
पन्ना पुलिस ने टेलीग्राम आधारित ऑनलाइन ठगी का खुलासा कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार...
आरोपी से 40,000 रुपये नगद बरामद — कम निवेश में अधिक लाभ का लालच देकर की गई थी ठगी।
ब्यूरो.पन्ना।पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में पन्ना पुलिस ने टेलीग्राम के माध्यम से की जा रही ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40,000 रुपये की धोखाधड़ी की राशि जप्त की है।
दिनांक 08.09.25 को फरियादी आफताब अंसारी, निवासी जिला सिवनी (म.प्र.), हाल निवासी पवई, ने थाना पवई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात टेलीग्राम यूजर्स ने ‘‘कम इनवेस्टमेंट में अधिक लाभ’’ तथा ‘‘टास्क एवं क्रिप्टो ट्रेडिंग’’ का प्रलोभन देकर विभिन्न UPI IDs एवं लिंक के माध्यम से उससे कुल 4,98,480 रूपये की ठगी की है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध क्रमांक 494/25, धारा 318(4) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
मामले में पुलिस अधीक्ष पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री वंदना चौहान के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी पवई निरीक्षक त्रिवेन्द्र त्रिवेदी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम में पन्ना साइबर सेल टीम को भी शामिल कर तकनीकी विश्लेषण किया गया।
तकनीकी जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा एक संदेही को लखनऊ (उ.प्र.) से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई जिसके द्वारा बताया गया कि मैं टेलीग्राम के फर्जी ग्रुपों से जुड़कर USDT (क्रिप्टो करेंसी) की खरीद-बिक्री के माध्यम से अवैध रूप से धन अर्जित करता था, तथा इस प्रक्रिया में फर्जी कंपनियों से प्राप्त धोखाधड़ी की राशि उपयोग करता था। धोखाधड़ी से बैंक खातो में जमा होने वाली राशि के कारण मेरे बैंक खाते बार-बार फ्रीज़ हो जाते थे इसलिये मुझे नए-नए बैंक खातों का उपयोग करता था।
आरोपी द्वारा स्वीकार किया गया कि प्रयागराज में मैनें अपने परिचित व्यक्ति का मोबाइल ले कर Slice App पर उसके नाम से फर्जी खाता बनाया, जिसमें फर्जी क्रिप्टो कंपनी से प्राप्त ₹50,000 डलवाए तथा तुरंत अपने PhonePe वॉलेट में स्थानांतरित कर लिए । इसके बाद मैने परिचित व्यक्ति के मोबाइल से Slice App डिलीट करके मोबाइल वापस कर दिया था ।पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बताये अनुसार आरोपी के कब्जे से फरियादी से की गई 50,000 रुपये की धोखाधड़ी में से 40,000 रुपये नगद जप्त किये गये हैं। मामले में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है । फरियादी के साथ हुई धोखाधड़ी में शेष राशि अन्य आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक आहरित की गई है, जिनकी पहचान सुनिश्चित कर शीघ्र विधिक कार्रवाई की जाएगी।जप्त सामग्री–
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बताये अनुसार आरोपी के कब्जे से फरियादी से की गई 50,000 रुपये की धोखाधड़ी में से 40,000 रुपये नगद जप्त किये गये हैं।
गिरफ्तार आरोपी–
रितिक साहनी पिता गनेश साहनी उम्र 25 वर्ष निवासी सिसहनिया थाना सिद्धार्थनगर जिला सिद्धार्थनगर उ.प्र. को विधिवत गिरफ्तार किया गया है मामले में शेष राशि अन्य आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक आहरित की गई है, जिनकी पहचान सुनिश्चित कर शीघ्र विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सराहनीय योगदान–
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पवई निरीक्षक त्रिवेन्द्र त्रिवेदी, सउनि आनंद मोहन मिश्रा, प्र.आर. रामलखन सिंह, गणेश सिंह, अनिल गर्ग, आर. राकेश एवं पुलिस सायबर सेल शाखा पन्ना का सराहनीय योगदान रहा पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम के कार्य की सराहना की गई है।।
Tag:
Aapka News Star, sports news, Political News, public news, MP jansampark, Panna PRO, panna police adhikshak, nivedita naidu, breaking news, viral news
