'

Breaking News: खोरा मझपटिया: पन्ना पुलिस द्वारा अजयगढ़ थाना के बीरा चौकी क्षेत्र अन्तर्गत महेश्वरी माता मंदिर मे हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर, आरोपी को किया गया गिरफ्तार...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 052025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

पन्ना पुलिस द्वारा अजयगढ़ थाना के बीरा चौकी क्षेत्र अन्तर्गत महेश्वरी माता मंदिर मे हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर, आरोपी को किया गया गिरफ्तार...

आरोपी के कब्जे से 02 चाँदी के मुकुट एवं दो ताले घटना मे प्रयुक्त औजार किये गये जप्त।

अजयगढ़ ब्यूरो.पन्ना।पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती वंदना चौहान एवं एसडीओपी अजयगढ़ राजीव सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना अजयगढ़ एवं चौकी बीरा पुलिस टीम द्वारा महेश्वरी माता मंदिर, खोरा मझपटिया में हुई चोरी की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया है।

दिनांक 18-19 नवम्बर की दरम्यानी रात्रि किसी अज्ञात आरोपी द्वारा महेश्वरी माता मंदिर का ताला तोड़कर अंदर रखी दानपेटी का कुन्दा तोड़ा गया था तथा मंदिर में स्थापित छोटी एवं बड़ी महेश्वरी माता की मूर्तियों पर चढें दो चांदी के मुकुट व दानपेटी में रखी चढ़ोत्री राशि चोरी कर ली गई थी।

प्रकरण की सूचना खोरा मझपटिया निवासी फरियादी द्वारा थाना अजयगढ़ में लिखाई गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन पर थाना अजयगढ़ एवं चौकी बीरा के अधिकारियों/कर्मचारियों की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने— आसपास के संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों की निगरानी, घटनास्थल के आस-पास तलाशी, तकनीकी विश्लेषण, मुखबिर तंत्र के सक्रिय उपयोग कर मुखबिर से प्राप्त महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम खमहरिया निवासी रामचन्द्र आरख पिता जगदीश आरख उम्र 20 वर्ष को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने उक्त घटना को स्वीकार करते हुये दानपेटी से ₹3100/- नगदी चोरी करने एवं चांदी के 02 मुकुट को चोरी कर मंदिर के पीछे जंगल की झाड़ियों में छिपा देना बताया गया। जिस पर पुलिस टीम चोरी गए दो चांदी के मुकुट ,मुकुट के साथ छिपाए गए सम्बंधित सामग्री 01 सांग 02 ताले, जंगल की झाड़ियों से बरामद की गई।

सराहनीय योगदान- 

थाना प्रभारी अजयगढ़ बखत सिंह ठाकुर, चौकी प्रभारी बीरा सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, प्र.आर. तेजभान, आर. अमित द्वेदी, संजू एवं सैनिक लखन सिंह का सराहनीय यौगदान रहा।।।

Tag: 

Aapka News Star, Breaking news, panna local news, ajayagrh News, panna PRO, MP police, Panna police, Nivedita Naidu, breaking news, MP News, viral new


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने