Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 05, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
शासन की योजना एवं सुविधाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिले: कलेक्टर...
ग्राम बरियारपुर भूमियान में हुई आकांक्षी ब्लॉक अजयगढ़ की खंडस्तरीय अंतर विभागीय समीक्षा बैठक ...
अजयगढ़ ब्यूरो.पन्ना। कलेक्टर ऊषा परमार ने कहा है कि आकांक्षी ब्लॉक अजयगढ़ में विभागवार निर्धारित पैरामीटर अनुसार विभागीय योजनाओं में शत प्रतिशत सेचुरेशन के लिए अधिकारी-कर्मचारी समन्वित प्रयास करें। शासन की योजना व सुविधाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को तय समयावधि में मिले। स्वास्थ्य एवं महिला व बाल विकास विभाग द्वारा आपसी समन्वय के जरिए एएनसी जांच के लिए सभी पात्र गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कर संस्थागत प्रसव की स्थिति में भी सुधार लाएं। कम वजन वाले बच्चों का चिन्हांकन कर विशेष क्षेत्र में मैदानी कर्मचारियों द्वारा घर घर संपर्क कर विकासखण्ड को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जाए। जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को अजयगढ़ विकासखंड के ग्राम बरियारपुर भूमियान में आयोजित अजयगढ़ ब्लॉक की खंड स्तरीय अंतर विभागीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। इस मौके पर विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित विभागवार निर्धारित सूचकांकों में संतृप्ति के लिए मिशन मोड में कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।
कलेक्टर श्रीमती परमार ने कहा कि प्रत्येक विभाग द्वारा कार्य मुताबिक वास्तविक आंकड़ों का ही विभागीय पोर्टल पर इंद्राज किया जाए। उन्होंने कहा कि चिन्हांकित टीबी मरीजों को निर्धारित अवधि तक निरंतर दवा सेवन के लिए प्रेरित करें। इनकी नियमित रूप से काउंसलिंग भी की जाए। अजयगढ़ ब्लॉक के चिन्हांकित हितग्राही परिवार को पोषण स्तर में सुधार के लिए न्यूट्री बॉस्केट के वितरण, हाइपरटेंशन, डायबिटीज और सिकल सेल एनीमिया की उचित जांच कर शिविर के माध्यम से आयुष्मान एवं आधार कार्ड तथा जन्म प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने टेक होम राशन वितरण की समुचित व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए तथा पांच साल से कम आयु के बच्चों के वजन मापन एवं पोषण स्तर की जांच कर आवश्यक होने पर एनआरसी में भर्ती कराने के लिए भी निर्देशित किया। साथ ही सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था के संबंध में पुनः सर्वे एवं रिव्यू के महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।
समीक्षा बैठक में ओडीएफ सहित भारत नेट परियोजना को फंक्शनल कराने तथा महिलाओं के नव स्वसहायता समूह के गठन सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी को स्कूलों के निरीक्षण तथा नामांकन अनुरूप बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए कहा। बालिका शौचालय की स्थिति और गत वर्ष के हाईस्कूल परीक्षा परिणामों के संबंध में जानकारी लेकर एसडीएम एवं सीईओ को विभिन्न स्कूलों में वन लाइनर टेस्ट के तैयारी के निरीक्षण के निर्देश भी दिए। बैठक में एफपीओ के गठन, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड, पीएम किसान, फॉर्मर रजिस्ट्री तथा पशुओं के टीकाकरण सहित विभागवार जागरूकता गतिविधियों की जानकारी ली गई।
मैदानी अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी से करें दायित्वों का निर्वहन
जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश के 100 आकांक्षी विकासखंड में अजयगढ़ को भी शामिल किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के साथ ही विभिन्न सेवाओं को सुगमतापूर्वक हितग्राही तक पहुंचाना है।
इसलिए पटवारी, रोजगार सहायक, सचिव, आशा, आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित संबंधित विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी से कार्य कर अपने दायित्वों के प्रति सजग एवं कटिबद्ध रहें। आगामी दिवसों में भारत सरकार की टीम द्वारा आकांक्षी ब्लॉक के किसी गांव के भ्रमण के संबंध में अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि विभागवार गतिविधियों के क्रियान्वयन संबंधी रिकॉर्ड का विधिवत संधारण भी किया जाए। विभिन्न पैरामीटर में अव्वल आने का सार्थक प्रयास करें। समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को समय सीमा में वांछित कार्यों को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक स्थल पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया। जिला कलेक्टर ने ग्रामवासियों की समस्याएं भी सुनीं। इस अवसर पर एसडीएम आलोक मार्काे, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार एवं जनपद पंचायत सीईओ सतीश नागवंशी भी उपस्थित रहे।
स्कूल निरीक्षण के दौरान छात्रा ने सुनाया पहाड़ा, आंगनवाड़ी केंद्र भी देखा
कलेक्टर श्रीमती परमार ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सिंहपुर स्थित शासकीय माध्यमिक शाला एवं परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति का अवलोकन कर मध्यान्ह भोजन के मीनू अनुसार वितरण तथा गुणवत्ता भी परखी। जिला कलेक्टर ने बच्चों से संवाद कर शैक्षणिक एवं खेल गतिविधियों की जानकारी ली। कक्षा 8वीं की छात्रा से 19 का पहाड़ा भी सुना। बच्चों से संवाद कर गणवेश एवं किताब वितरण के बारे में पूछा। सभी विद्यार्थी कलेक्टर के स्कूल आगमन पर उत्साहित थे और आत्मीय भाव से अधिकारियों का स्वागत किया।
बच्चों ने बारी बारी से अपनी अध्ययन एवं दैनिक गतिविधियों की जानकारी साझा की। कलेक्टर ने बच्चों को सफलता के टिप्स दिए और आत्मविश्वास के साथ पूरे मनोयोग से लक्ष्य निर्धारित कर बेहतर भविष्य की दिशा में परिश्रम कर आगे बढ़ने की सलाह भी दी। हेडमास्टर यमुना प्रसाद कोंदर से शाला विकास संबंधी कार्यों और विद्यार्थियों की मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन निर्माण कक्ष के बाहर साफ सफाई का अभाव एवं आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की कम उपस्थित पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त कर सुधार के सख्त निर्देश भी दिए गए। पेयजल एवं शौचालय की बेहतर व्यवस्थाओं के संबंध में भी निर्देशित किया गया।
बरियारपुर डैम एवं स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन
कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बरियारपुर स्थित डैम का अवलोकन किया और उत्तर प्रदेश के बांदा मंडल अंतर्गत पन्ना जिले में केन कैनाल सिस्टम की जानकारी ली। छतरपुर जिले के सीमा क्षेत्र से सटे प्राचीन बांध के जल भराव व विभिन्न अवयवों एवं निर्माण स्ट्रक्चर के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर कृषि प्रयोजन के लिए पानी की उपलब्धता और वितरण के बारे में भी पूछा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने एनएसी, पीएनसी एवं लेबर रूम की व्यवस्थाएं देखीं।
उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराने का भरोसा दिया। नर्सिंग ऑफिसर विमलेश सिंह ने पीएचसी के माध्यम से क्षेत्रीयजनों को प्रदान की जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी। जिला कलेक्टर द्वारा पन्ना-खजुराहो रेल खंड अंतर्गत ग्राम सब्दुआ में ओवरब्रिज एवं सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन कर मुआवजा वितरण के संबंध में एसडीएम से जानकारी ली गई।
Tag:
Aapka News Star, Plus News, public news, MP jansampark, Panna collector Usha parmar, Panna PRO, Ajayagrh news, google trends, Viral Blog, agriculture









