Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 05, 2025
संपादक: रामबाबू पटेल (अजयगढ़ पन्ना)
जन परिषद अभियान अजयगढ़ के द्वारा रूँझ नदी में जल संचय कार्यक्रम के तहत् किया गया बोरी बंधान...
अजयगढ़ ब्यूरो.पन्ना। जल संचय अभियान अंतर्गत ग्राम भसुडा में रूँझ नदी में ग्राम वासियों द्वारा जन सहभागिता से बोरी बंधान का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में किया गया, ब्लॉक समन्वयक क्षमा खरें द्वारा जल संचय अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्य प्रदेश में बोरी बंधान का कार्य किया जा रहा है उसी क्रम में आपके ग्राम में श्रमदान के तहत बोरी बंधान का कार्य किया गया ।
जल संचय शपथ दिलाई, इस अवसर पर मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र पुष्पांजलि अन्नू, परामर्शदाता महेंद्र कुशवाहा एवं समिति के अध्यक्ष अरविंद कोंदर , महेंद्र कोंदर अशोक कोंदर अर्जुन इंदल सिंह यादव अशोक एवं ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा ।
Tag:
AAPKA News Star, Plus News, sport news, MP jansampark, Google trends, viral news, MP news, Panna PRO, Ajayagrh Panna news, NGO work,jan parisad abiyan

