Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
अजयगढ़: सितम्बर 24, 2025
अल्प विराम आनद कार्यक्रम का आयोजन संपन्न...
अजयगढ़: आज दिनांक 23 सितंबर 2025 को विकासखंड स्तरीय अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन अजयगढ़ जनपद पंचायत सभागार में जिला समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सुश्री अनीता जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सभी उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें राज्य आनंदम संस्थान भोपाल से मास्टर ट्रेनर के रूप में पधारे श्री सदानंद पाठक सीता चतुर्वेदी सुरेश त्रिपाठी ने अपने-अपने सत्र लिए सत्र के दौरान लोगों को जीवन में खुश रहने के लिए विभिन्न आयाम बताएं विकास खंड समन्वय जन अभियान परिषद अजयगढ़ श्री मति क्षमा खरे के द्वारा जन अभियान परिषद का विस्तृत परिचय दिया गया ।
सभी लोगो को एक पेड़ मां के नाम एवं ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाई गई जिला समन्वय महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को आनंद के साथ जीवन जीने की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया उक्त कार्यक्रम में शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास विभाग पंचायत विभाग पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाता पंकज बाजपेई के द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी भोला प्रसाद गौतम का विशेष सहयोग रहा।
Tag:
#Aapka News Star
#Breaking news
#panna local news
#jan parisad abhiyan
#NGO work
#Viral news
#google news
#short news
#ANSMedia
#sport news
#cricket