Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
घरेलू नुस्खे: सितम्बर 17, 2025
क्या आपका पेट ख़राब है?...बार बार दस्त आ रहे हैं?..
बार बार आपको टॉयलेट जाना पड़ रहा है?..
तो इसका सबसे आसान और अच्छा उपचार है, जीरा...!
आधा चम्मच जीरा चबाके खा लो!
● पीछे से गुनगुना पानी पी लो तो दस्त एकदम बंध हो जाते है एक ही खुराख में..!
अगर बहुत जादा दस्त हो...
● हर दो मिनिट में आपको टॉयलेट जाना पड़ रहा है तो आधा कप कच्चा दूध ले लो बिना गरम किया हुआ और उसमे निम्बू डालके जल्दी से पी लो.!
● दूध फटने से पहले पीना है
● और बस एक ही खुराक लेना है बस इतने में ही खतरनाक दस्त ठीक हो जाते है। एक और अच्छा परम्परागत उपाय है....
● ये जो बेल पत्र के पेड़ पर जो फल होते है,
● उसका गुदा चबाके खा लोपी छे से थोडा पानी पी लो
ये भी दस्त ठीक कर देता है.!
बेल का पाउडर मिलता है बाज़ार में....
● उसका एक चम्मच गुनगुना पानी के साथ पी लो, ये दस्त ठीक कर देता है.!
पेट अगर आपका साफ़ नही रहता और कब्जियत भी रहती है....
तो इसकी सबसे अच्छी देसी दवाई है.. अजवाईन...
● इसको गुड में मिलाके चबाके खाओ और पीछे से गरम पानी पी लो तो पेट तुरंत साफ़ होता है,
● रात को खा के सो जाओ
● सुबह उठते ही पेट साफ होगा
एक और अच्छा उपाय है पेट साफ करने का.....
त्रिफला चूर्ण....
● रात को सोते समय एक चम्मच त्रिफला चूर्ण ले लो पानी के साथ,
पेट साफ हो जायेगा.
● पेट से जुडी दो तीन ख़राब बिमारियां हैं जैसे बवासीर,
पाईल्स,
हेमोरोइड्स, फिसचुला,
फिसर...
● इन सब बीमारियों के लिये सबसे अच्छा है....
मूली का रस.
● एक कप मुली का रस पियो
खाना खाने के बाद दोपहर को या सबेरे.
● पर शाम को मत पीना,
● हर तरह का बवासीर ठीक हो जाता है।
● भगंदर ठीक होता है, फिसचुला और फिसर भी ठीक होता है...
● अनार का रस पियो तो भी ठीक हो जाता है।
Tag:
#Aapka news Star
#healthy life style
#wealth
#Ayurved
#viral blog
#google trends
#short story
#google news
#today post
#News
#breaking
#trend