'

MP के रायसेन में उफान पर नर्मदा नदी... डूब गया बोरास पुल, रायसेन और नरसिंहपुर के बीच संपर्क टूटा...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश, जुलाई 11, 2025



MP के रायसेन में उफान पर नर्मदा नदी... डूब गया बोरास पुल, रायसेन और नरसिंहपुर के बीच संपर्क टूटा

MP News: मध्य प्रदेश के रायसेन में मूसलाधार बारिश के चलते नर्मदा नदी उफान पर है. इस कारण बोरास पुल 3 से 4 फीट पानी में डूब गया है. स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि रायसेन और नरसिंहपुर जिले के बीच सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है. पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें दिखीं. ट्रैफिक पूरी तरह से रोक दिया गया. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश का असर अब जनजीवन पर साफ नजर आने लगा है. यहां नर्मदा नदी उफान पर है, जिसकी वजह से बोरास पुल पूरी तरह पानी में डूब गया है. पुल पर 4 से 5 फीट तक पानी भर गया है, जिससे रायसेन और नरसिंहपुर जिले का सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है.

बता दें कि रायसेन जिले में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. इसके चलते नदी-नालों में उफान आ गया है. नर्मदा नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी हुई, जिससे बोरास पुल पर 3 से 4 फीट तक पानी भर गया. पुल के डूबते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और पुलिस ने मौके पर बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक रोक दिया.

#Aapka news star 

#political news

#mp weather 

#bhopal news

#narmade rever

#raining

#breaking news

#singerrajeshpatel

#aajtak

#db news

#public news



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने