Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
अजयगढ़, जुलाई 10, 2025
Reporter:Rajkumar Prajapati (Ajaygarh)
माध्यमिक शिक्षकों का विषय आधारित सामाजिक विज्ञान विषय का प्रशिक्षण संपन्न...
MP News: माध्यमिक शिक्षकों का विषय आधारित सामाजिक विज्ञान विषय का प्रशिक्षण संपन्न एनसीईआरटी द्वारा तैयार नवीनतम पाठ्यक्रम पुस्तक पर आधारित ।
अजयगढ़-पन्ना: स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश एवं राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा एनसीईआरटी पद्धति पर आधारित कक्षा छठवीं सामाजिक विज्ञान विषय का प्रशिक्षण दिनांक 07/07/2025 से 08/07/2025 प्रथम चरण एवं दिनांक 09/07/2025 से 10/07/2025 तक द्वितीय चरण विकास खंड स्रोत समन्वयक अजयगढ़ डॉ अरविंद सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ प्रशिक्षण में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना का गायन किया गया तत्पश्चात समस्त परीक्षार्थी का परीक्षण का गतिविधि के माध्यम से परिचय कराया गया तत्पश्चात सामाजिक विज्ञान क्या है इसको पढ़ाने के उद्देश्य समाज का दर्पण अखबार एक आदर्श समाज की परिकल्पना का विस्तृत चर्चा प्रशिक्षक श्री रामस्वरूप पाल एवं श्री रामेश्वर पटेल द्वारा की गई प्रशिक्षण में गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य के उद्देश्य एवं महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई विकासखंड स्रोत समन्वयक डॉक्टर अरविंद सिंह द्वारा प्रशिक्षण में बताई गई शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से शाला में शैक्षणिक कार्य कराए जाने का आग्रह किया गया प्रशिक्षण में विकासखंड अजयगढ़ के समस्त सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षकों द्वारा सहभागिता की गई विकासखंड एकेडमिक समन्वयक श्री रामपाल पाल द्वारा प्रशिक्षण की गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया प्रशिक्षण का समापन विकासखंड प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती संगीता गुप्ता विकासखंड एकेडमिक समन्वय द्वारा आभार व्यक्त कर प्रशिक्षण का समापन किया गया ।
#Aapka News Star
#political news
#education
#public news
#Breaking news
#mp board
#ncert
#sport news
#singerrajeshpatel
#mp news
#bhopal news
#panna