'

छत्तरपुर-एमपी: परिवार-रिश्तेदार करते रहे बारात का इंतजार, दुल्हन पहुंची थाने फिर…

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

 छत्तरपुर, May 21, 2025


परिवार-रिश्तेदार करते रहे बारात का इंतजार, दुल्हन पहुंची थाने फिर…

MP News: शादी के सपने संजोकर हाथों में मेहंदी रचाए एक युवती उस दिन अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पल का इंतजार कर रही थी, लेकिन उस दिन उसकी दुनिया उजड़ गई।

MP News: शादी(Wedding) के सपने संजोकर हाथों में मेहंदी रचाए एक युवती उस दिन अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पल का इंतजार कर रही थी, लेकिन उस दिन उसकी दुनिया उजड़ गई। 15 मई को बारात आने वाली थी, शादी का शुभ मुहूर्त तय था, लेकिन दूल्हा नहीं आया। अब यह मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और युवती ने एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है।


शादी की तारीख 15 मई

यह मामला बमनौर थाना क्षेत्र का है, जहां की एक युवती ने छतरपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि युवक ने पिछले 5-6 महीनों से शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने बताया कि शुरू में प्रेम-प्रसंग के नाम पर भरोसा दिलाया, फिर जब वह शादी का दबाव डालने लगी तो शादी की तारीख 15 मई तय कर दी गई। पूरे गांव और रिश्तेदारों को शादी की सूचना दी गई थी, लेकिन तय तारीख को जब न तो बारात आई और न ही दूल्हा, तो युवती के परिवार की उम्मीदें टूट गईं।

रस्मों के लिए तैयार बैठी थी पीड़िता

पीड़िता ने बताया कि वह पूरी तैयारी कर चुकी थी, हाथों में मेहंदी लगाए शादी की रस्मों के लिए तैयार बैठी थी। जैसे-जैसे समय बीतता गया, रिश्तेदारों के बीच सवाल बढ़ने लगे, लेकिन लड़के और उसके परिवार की ओर से कोई सूचना नहीं आई। अंतत: युवती और उसके परिजनों को समझ आ गया कि उन्हें धोखा दिया गया है।


आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग

युवती ने इस पूरे मामले की शिकायत छतरपुर एसपी से करते हुए न्याय और आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में युवती ने स्पष्ट रूप से बताया है कि आरोपी ने उसकी भावनाओं और शारीरिक गरिमा के साथ खिलवाड़ किया है। अब वह मानसिक रूप से टूट चुकी है और उसे समाज के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। एसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती की शिकायत पर मामला गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही आरोपी युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस बीच बमनौर थाना पुलिस को पूरे मामले की जांच सौंप दी गई है।


#Aapka News Star, 

#Patrika paper, 

#political news,

 #crime news, 

#Local news, 

#public news, 

#breaking news, 

#MPCG news, 

#sport news, 

#bhopal news, 

#mp


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने