Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
इटारसी, Feb 02, 2025
भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, कुख्यात अपराधी ने जेल से छूटकर बनाया टारगेट
Deadly attack on BJP leader: मध्य प्रदेश में भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी अंकित राठौर पर जानलेवा हमला किया गया। यह हमला हाल ही में जमानत पर जेल से छूटे कुख्यात अपराधी रहीम उर्फ पोटा और उसके साथी ने किया था।
Deadly attack on BJP leader: मध्य प्रदेश के इटारसी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नाला मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाले भाजपा नेता पर जानलेवा हमले ने इलाके में सनसनी मचा दी है। भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी अंकित राठौर पर एक एक जेल से छूटे अपराधी और उसके एक साथी ने चाकू से हमला कर दिया जिससे उनके सिर पर गहरी चोट आ गई। भाजपा नेता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोप को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट चुकी है
दरअसल, भाजपा नेता अंकित राठौर नाला मोहल्ला में दुकान चलाते थे। यहां अंकित से कुख्यात अपराधी रहीम उर्फ़ पोटा अपने दो साथियों आशु और राजा से प्रोटेक्शन मनी की मांग कर जान से मारने की धमकी देते थे। अंकित ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने शनिवार रात अंकित पर हमला कर दिया। दो बदमाशों ने चाकू से हमला किया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। इस हमले से बचते हुए अंकित किसी तरह अस्पताल पहुंचा। उसे सिर में 8-10 टांके लगे
इस घटना के बाद भाजपा नेता एवं विश्व हिंदू परिषद के सदस्य सिटी थाने पहुंचे थे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने हमलावरों की तलाश करना शुरू कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 1 घंटे बाद मुख्य आरोपित पोटा को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि पोटा बदमाश पिछले दिनों ही हत्या के मामले में जेल से जमानत पर आया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर फरार आरोपियों का पता लगा रही है
इटारसी MP News, Deadly attack on BJP leader, भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, कुख्यात अपराधी ने जेल से छूटकर बनाया टारगेट, aapka news star, crime news,