Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
छिंदवाड़ा, Jan 28, 2025
पुलिस ने पकड़ा नौ किलो गांजा, तीन आरोपी पकड़ाए
सिवनी जिले के आरोपी मादक पदार्थ की बिक्री में आए थे शहर, कुंडीपुरा पुलिस को मिली सफलता
पुलिस ने प्रदुम (26) पिता फत्तुलाल यादव, मंशाराम (21) पिता शिवराम यादव, मोहित (20) पिता अशोक पंचेश्वर निवासी ग्राम सुकवाहा धनबर्रा टोला लखनवाड़ा जिला सिवनी को पकड़ा है जिनके पास से कुल नौ किलो 336 ग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत 90 हजार रुपए है। इस कार्रवाई में कुंडीपुरा टीआई मनोज बघेल, एसआई आशीष बरकड़े, एएसआई मनोज रघुवंशी, संतोष बघेल, प्रधान आरक्षक प्रदीप बघेल, आरक्षक करन रघुवंशी, जीवन रघुवंशी, सायबर सेल आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह की मुख्य भूमिका रही है
छिंदवाड़ा MP News, bhopal news, crime news, aapka news star, पुलिस ने पकड़ा नौ किलो गांजा, तीन आरोपी पकड़ाए, politics news, sports news, db news, mp