Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: जनवरी 17, 2026
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं संपन्
मध्य प्रदेश। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम्स अंतर्गत 12 से 15 जनवरी तक ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा के उपरांत दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियागिताओं का सफल आयोजन किया गया। शनिवार को जिला स्तर पर विभिन्न खेल स्पर्धाओं में चयन ट्रायल के साथ ही खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। अब चयनित खिलाड़ी संभाग एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुमित तोमर द्वारा समापन अवसर पर स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में बालक व बालिका वर्ग में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धीरज कुमार वर्मा सहित समस्त विधाओं के खेल प्रशिक्षक, पीटीआई और खेल एसोसिएयन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
Tag:
AAPKA News Star, sports news, public news, MP jansampark, Panna PRO, Game club, MP news, streaming online, political news, viral news, breaking news,

