Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: जनवरी 19, 2026
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
ब्यूरो.पन्ना। कलेक्टर ऊषा परमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक के अवसर पर विभागीय अधिकारियों को आगामी 31 मार्च तक चरणवार संचालित होने वाले संकल्प से समाधान अभियान में सभी चिन्हांकित पात्र हितग्राहियों को संबंधित विभाग की योजना और सेवाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा फ्लैक्स एवं दीवार लेखन सहित विभिन्न माध्यमों से अभियान का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कर अधिकाधिक संख्या में आवेदन प्राप्त करने और तय समयावधि में इनके निराकरण के लिए भी निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में गठित दल को योजनाओं के बारे में अवगत कराने सहित समग्र आईडी एवं अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं में लगने वाले दस्तावेजों के संबंध में अवगत कराने के लिए कहा। इस दौरान उपस्थित एवं वर्चुअल जुड़े राजस्व अधिकारियों से भी नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों में अपेक्षित कार्रवाई कर समय सीमा में प्रकरण निराकृत करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्रीमती परमार ने कहा कि संकल्प से समाधान अभियान शासन का महत्वाकांक्षी अभियान है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को हितग्राहियों के आवेदन प्राप्ति के संबंध में निर्देश जारी करने तथा आवेदनों की तत्काल फीडिंग के लिए भी निर्देशित किया। साथ ही स्थानीय निकाय के अधिकारियों को सतत भ्रमण के माध्यम से मॉनीटरिंग के निर्देश भी दिए गए। टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के प्रभावी निराकरण तथा कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी आवश्यक चर्चा की गई। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने, नगरीय क्षेत्रों में अभियान के तौर पर बेहतर सफाई व्यवस्था आदि के संबंध में भी निर्देशित करते हुए जिला संयोजक को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत चयनित ग्रामों में विकास कार्यों के लिए विभागों से जरूरी समन्वय तथा महाप्रबंधक उद्योग को विभागीय रोजगारमूलक योजनाओं एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन के लिए एक सप्ताह में आवश्यक बैठक कराने के लिए निर्देशित किया गया।
Tag:
Aapka News Star, ANSH Media, bhopal news, MP jansampark, Panna PRO, panna police, MP news, streaming online, political news, viral news, google trends

