'

सलेहा पन्ना मध्य प्रदेश: पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में जिले में फरार एवं दीर्घकाल से लंबित स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी ।

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: जनवरी 082026

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)


पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में जिले में फरार एवं दीर्घकाल से लंबित स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी ।

लेहा ब्यूरो.पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में जिले में फरार एवं दीर्घकाल से लंबित स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रभावी एवं सुनियोजित अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को माननीय न्यायालयों से जारी स्थाई वारंटों का त्वरित पालन सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना सलेहा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए एक महत्वपूर्ण स्थाई वारन्टी आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।

माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, पन्ना के न्यायालय द्वारा आर.सी.टी. क्रमांक 800764/2016 में आरोपी रामबरन सिंह पिता फौजदार सिंह राठौर, उम्र 28 वर्ष, निवासी माधवीनगर गदाईपुरा, थाना हजीरा, जिला ग्वालियर (म.प्र.) के विरुद्ध धारा 279, 337, 338 भा.द.वि. एवं धारा 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी लंबे समय से फरार होकर न्यायालयीन कार्यवाही से बच रहा था।

थाना सलेहा पुलिस द्वारा आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। इसी दौरान विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्वालियर जिले में आरोपी के निवास स्थान के आसपास दबिश दी। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी रामबरन सिंह को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी को नियमानुसार अभिरक्षा में लेकर थाना सलेहा लाया गया, जहां आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात उसे माननीय न्यायालय, पन्ना के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के आदेश पारित किए गए।

Tag:

Aapka News Star, panna local news, latest news, Political News, public news, MP jansampark, Panna PRO, Panna police Nivedita Naidu, breaking news, 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने