Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: जनवरी 02, 2026
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
जनपद पंचायत सदस्य एवं सरपंच के निर्वाचन परिणाम घोषित।
ब्यूरो.पन्ना। पंचायत उप निर्वाचन अंतर्गत शाहनगर जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 सहित ग्राम पंचायत हरदुआ मैमारी एवं बृजपुर में विगत 29 दिसम्बर को संपन्न मतदान की मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय पर की गई। विजयी उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
ईव्हीएम से संपन्न कराए गए मतदान में जपं सदस्य पद पर सिलोचना सिंह राठौर ने 440 वोट से जीत हासिल की, जबकि हरदुआ मैमारी सरपंच के चुनाव में झलकन सिंह ने 316 वोट तथा बृजपुर सरपंच के चुनाव में रानी देवी अहिरवार 45 वोट से विजयी हुई।
Tag:
आपका न्यूज़ स्टार, aapka News Star, sports news, public news, MP jansampark, Panna PRO, panna collector Usha parmar, Panna PRO, MP jansampark, google

