Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: जनवरी 02, 2026
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
पन्ना पुलिस द्वारा सिमरिया थाना क्षेत्र में रास्ता रोककर, डरा धमकाकर पैसे मांगने वाले कुख्यात 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
आरोपियों पर जिला छतरपुर में 02 दर्जन से अधिक अपराध हैं दर्ज
आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त नीले रंग की पल्सर मोटर साइकिल एवं फरियादी का मोबाइल किया गया जप्त।
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पवई सुश्री भावना दांगी के मार्गदर्शन में थाना सिमरिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में रास्ता रोककर शराब पार्टी के लिए जबरन पैसे मांगने वाले आरोपियों को त्वरित कार्यवाही करते हुये 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
फरियादी निवासी ग्राम साटाबुद्ध सिंह द्वारा थाना सिमरिया उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी सिक्सर उर्फ हर्ष सिंह परमार एवं राज उर्फ इन्द्रजीत सिंह राजपूत द्वारा रास्ता रोककर अश्लील गालियाँ दी गईं, शराब पार्टी के लिए पैसे मांगे गए, जान से मारने की धमकी दी गई तथा जबरन पैसे एवं मोबाइल फोन ले लिया गया।
फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत विभिन्न धाराओं मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले मे पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा सम्बंधित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना एवं एस.डी.ओ.पी. पवई के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सिमरिया के नेतृत्व मे एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई उक्त पुलिस टीम द्वारा संदेही सिक्सर उर्फ हर्ष सिंह परमार एवं राज उर्फ इन्द्रजीत सिंह राजपूत तलाश हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया एवं घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही कैमरो का निरीक्षण किया गया। जिसके फलस्वरूप विगत रात्रि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा पशु चिकित्सालय सिमरिया के पास से दोनों आरोपियों को अभिरक्षा मे लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी सिक्सर उर्फ हर्ष सिंह परमार के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं आरोपी राज उर्फ इन्द्रजीत सिंह राजपूत के कब्जे से घटना में प्रयुक्त नीले-काले रंग की 220सीसी पल्सर मोटर साइकिल तथा फरियादी सत्यव्रत तिवारी से छीना गया वीवो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया।
आरोपी सिक्सर उर्फ हर्ष सिंह परमार के कब्जे से प्राप्त देशी कट्टा एवं कारतूस को धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत जप्त कर साक्ष्य में लिया गया। उक्त दोनो आरोपी छतरपुर जिला के कुख्यात आरोपी है जिन पर मारपीट लूट जैसे 02 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जे.एम.एफ.सी. पवई के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
जप्त सामग्री-
एक 315 बोर का देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त नीले-काले रंग की 220 पल्सर मोटर साइकिल, फरियादी का वीवो कंपनी का मोबाइल फोन।।
गिरफ्तार आरोपी-
1. हर्ष सिंह उर्फ सिक्सर पिता स्व. श्री सुरेन्द्र सिंह परमार, उम्र 24 वर्ष, निवासी गुडमनिया थाना सिमरिया जिला पन्ना।
2. राज उर्फ इन्द्रजीत सिंह पिता स्व. श्री करण सिंह राजपूत, उम्र 19 वर्ष, निवासी हिनौता थाना गैसाबाद जिला दमोह।
सराहनीय योगदान-
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिमरिया निरी. जे.पी. सिंह, उ.नि. योगेन्द्र गायकवाड़, थाना सिमरिया स्टाफ एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना का महत्वपूर्ण योगदान रहा।।
Tag:
Aapka News Star, panna local news, latest news, Political News, panna PRO, MP jansampark, Panna police, Nivedita Naidu, public news, Sport news, Viral
