Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: जनवरी 16, 2026
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
खेलो एमपी यूथ गेम्स जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन।
मध्य प्रदेश। खेलो एमपी यूथ गेम्स अंतर्गत 12 से 15 जनवरी तक विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा के उपरांत दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को जिले के समस्त पांच विकासखण्ड के लगभग 450 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। आज खो-खो, कबड्डी, वॉलीबाल, बॉस्केटवाल, किक्रेट एवं फुटबॉल की प्रतियोगिता हुई तथा बालक एवं बालिका वर्ग में चयन ट्रॉयल किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह चौहान, सतेन्द्र सिंह, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सुमित तोमर, डीसीए अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह परमार, सचिव शिवकुमार मिश्रा, केशवेन्द्र सिंह, अब्दुल शमी, वॉलीबाल संघ के एन.के. मिश्रा, पीटीआई समीम खान, संदीप खरे, मनोज खरे, निधि राय, प्रकाश कुमार अहिरवार, प्रीति श्रीवास रजक, गौसिया बेगम, मो. मुस्तकीम, धीरज कुमार वर्मा, रामचरण खंगार, जीतू तिवारी, बाबूलाल कोरी, नवीन नामदेव, राजाभइया एवं देवेन्द्र अवस्थी सहित शिक्षा एवं खेल विभाग के पीटीआई, खेल प्रशिक्षक और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। शुक्रवार की सायं खेलो एमपी यूथ गेम्स की टॉर्च भी छतरपुर जिले से होते हुए पन्ना जिला मुख्यालय पहुंची। इसे सदस्यों की उपस्थिति में केन्द्रीय विद्यालय चौराहे के पास प्राप्त किया गया। खिलाड़ियों द्वारा पैदल मार्च कर टॉर्च को छत्रसाल स्टेडियम पन्ना तक पहुंचाया गया।
Tag:
Aapka News Star, sports news, Youth game club, MP jansampark, Panna PRO, panna local news, latest news, Political News, public news, cricket live scor

