'

पन्ना मध्य प्रदेश: पन्ना पुलिस द्वारा शहर मे हुई तीन बड़ी चोरीयों की घटनाओं का किया खुलासा...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 112025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

पन्ना पुलिस द्वारा शहर मे हुई तीन बड़ी चोरीयों की घटनाओं का किया खुलासा...

03 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।।

आरोपियों के कब्जे से 96000 का मशरूका किया गया जप्त।।

ब्यूरो.पन्ना।पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन मे गठित पुलिस टीम द्वारा पन्ना शहर में हाल ही में हुई तीन बड़ी चोरी की घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया है। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से कुल ₹96,000/- का चोरी गया मशरूका जप्त कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र मे हुई तीन बड़ी चोरियो का खुलासा किया गया है जिनमें।

1. अपराध क्रमांक 737/25, धारा 331(4), 305A BNS जिसमें फरियादिया निवासी इन्द्रपुरी कॉलोनी पन्ना ने दिनांक 26.08.25 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके किराए के घर में दो नकाबपोश आरोपी घुसकर अलमारी तोड़कर लगभग ₹20,000/- मूल्य का पुराना मंगलसूत्र चोरी कर ले गए।

2. अपराध क्रमांक 792/25, धारा 303(2) BNS जसमें फरियादी योगेन्द्र सिंह परमार की मो.सा. MP35MJ8470 (बजाज CD 110) उनके घर के बाहर से दो अज्ञात चोर ताला तोड़कर ले गए।

3. अराध क्रमांक 794/25, धारा 331(4), 305A BNS जिसमे फरियादी की कबाड़ की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर लगभग 50–60 किलो तांबा-पीतल (कीमत करीब ₹50,000/-) चोरी कर ले गए।

पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस टीम गठित कर मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली रोहिता मिश्रा के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा शहर एवं घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया एवं साइबर सेल पन्ना की तकनीकी सहायता व मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को चिन्हित कर पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपियों ने तीनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया, जिसके आधार पर चोरी गया मशरूका बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

 1. इसरार खान उर्फ चिलम खान, उम्र 20 वर्ष, निवासी बाड़ी कॉलोनी पन्ना

 2. शेख शाहिद उर्फ मोहम्मद चाँद, उम्र 19 वर्ष, निवासी सतना

 3. रिजवान खान, उम्र 22 वर्ष, निवासी बीडी कॉलोनी पन्ना

जप्त  मशरूका-

01. चोरी गई मोटर सायकिल मो.सा. MP35MJ8470 (CD 110) – कीमती करीब ₹60,000/-

02. तांबा एवं पीतल 28 किलोग्राम – कीमती ₹22,000/ 

03. नगदी – ₹14,000/- (कुल मूल्य – ₹96,000/-)

सराहनीय योगदान-

 थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा,प्र.आर. बृषकेतू रावत, संदीप तिवारी, खेमचन्द्र राय, शिवस्वरूप तिवारी, जयपाल सिंह, संतोष तोमर, पुष्पेन्द्र मौर्य,आर. अशोक सिंह, महेन्द्र चढार, संदीप पटेल, राहुल सूर्यवंशी,सुजीत यादव, अभिषेक यादव, घनश्याम पटेल तथा साइबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा।

Tag:

Aapka News Star, sportsnews, Politieke Nuus, panna-versamelaar Usha parmar, Panna PRO MP jansampark Google-tendense, virale blog, Politieke Nuus, viral 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने