Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: नवम्बर 25, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
बुधवार को मनाया जाएगा संविधान दिवस...
पन्ना। शासन के निर्देशानुसार बुधवार, 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन होगा। साथ ही ऑनलाइन संविधान दिवस क्विज प्रतियोगिता, फिल्म प्रदर्शन, प्रदर्शनी सहित स्कूल और कॉलेज में विशेष सभाओं का आयोजन कर भारतीय संविधान के अनूठे स्वरूप, संविधान सभा का महत्व एवं योगदान तथा संविधान सभा की महिला सदस्यों के योगदान पर भी विशेष चर्चा की जाएगी। संसदीय कार्य विभाग के निर्देशों के अनुक्रम में स्कूल, पंचायत, शासकीय कार्यालय एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी उद्देशिका के वॉल आर्ट निर्मित करने सहित तहसील, पंचायत व ग्राम स्तर पर उद्देशिका के सामूहिक वाचन के निर्देश दिए गए हैं। इसमें अधिकाधिक संख्या में शासकीय सेवकों के साथ आम जनता की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। संविधान दिवस पर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सुबह 11 बजे संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया जाएगा।
Tag:
आपका न्यूज़ स्टार, panna local news, Panna PRO, MP News, MP jansampark, Panna collector Usha parmar, Breaking news, Viral news ,google trends, public
