Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: नवम्बर 25, 2025
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने 89 बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए...
बांधवगढ़-उमरिया।निरीक्षण के दौरान उन्होने मतदान केंद्र क्रमांक 113 धनवाही, मतदान केंद्र क्रमांक 46 चंदिया, मतदान केंद्र क्रमांक 75 नौगजा, मतदान केंद्र क्रमांक 57 मझगवां, मतदान केंद्र क्रमांक 61 कौड़िया, मतदान केंद्र क्रमांक 72 अखड़ार, मतदान केंद्र क्रमांक 84 बिलासपुर, मतदान केंद्र क्रमांक 81 झांपी, मतदान केंद्र क्रमांक 78 अमदरा , मतदान केंद्र क्रमांक 94 हर्रवाह तथा मतदान केंद्र क्रमांक 130 तामान्नारा में बीएलओ व्दारा किए जा रहे एसआईआर कार्य का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित बीएलओ को निर्देशित किया कि एसआईआर डिजिटाईजेशन के कार्य में तेजी लाएं । इस कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जाए । इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाए । निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ मतदान केंद्रों में स्वयं के सामने डिजिटाईजेशन की प्रक्रिया संपादित करवाई ।
निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार चंदिया कर्तव्य अग्रवाल,मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, संबंधित मतदान केंद्रों के बीएलओ भी साथ थे ।
Tag:
Election Commission of India, Chief Electoral Officer Madhya Pradesh, Jansampark MadhyaPradesh, viral new
,उमरिया#umaria, aapka News Star, SIR


