Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: नवम्बर 17, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
मुख्यमंत्री का शाह भ्रमण कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बैठक लेकर की तैयारियों की समीक्षा...
पन्ना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 नवम्बर को पवई विधानसभा अंतर्गत शाहनगर में आयोजित शासकीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के बुधवार को पन्ना जिले में प्रवास कार्यक्रम के दृष्टिगत कलेक्टर ऊषा परमार एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध के संबंध में गंभीरतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया।
कलेक्टर श्रीमती परमार ने समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणाओं, कार्यक्रम स्थल तक पहुंच मार्ग दुरूस्त कराने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं चलित शौचालयों की व्यवस्थाओं सहित हितग्राहियों के हितलाभ वितरण, प्रत्येक सेक्टर एवं दीर्घा में उचित बैठक व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन, एम्बुलेंस एवं मेडिकल टीम की तैनाती सहित हेल्थ कैंप आयोजन के संबंध में निर्देश दिए। साथ ही प्राधिकार पत्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी की उपलब्धता तथा विकास कार्यों के डिजिटल लोकार्पण व विभागवार स्टॉल एवं प्रदर्शनी के संबंध में भी नियमानुसार समय सीमा में आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर आम जनता की सुविधाओं तथा यातायात व पार्किंग व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। अधिकारीद्वय ने कहा कि अनिवार्य रूप से एक दिवस पूर्व तक विभाग स्तर पर सभी वांछित तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। किसी भी समस्या अथवा संभावित मुद्दों के संबंध में समय पूर्व अवगत कराएं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी सहित अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
कलेक्टर ऊषा परमार ने शाहनगर में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में प्रस्तावित हितग्राही सम्मेलन कार्यक्रम के मद्देनजर रविवार को अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समय पूर्व अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण करने तथा सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए कहा। जिला कलेक्टर ने हेलीपैड सहित कार्यक्रम स्थल पर सेक्टरवार बैठक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके अलावा विभागीय अधिकारियों से आम जनता एवं हितग्राहियों के आवागमन के लिए प्रवेश व निकास द्वार सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछा। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को क्षेत्रीय जनता की सुविधा के उद्देश्य से ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच को भी पाबंद करने के निर्देश दिए।
Tag:
Aapka News Star, Breaking news, MP CM Mohan Yadav, panna local news, MP News, MP jansampark, panna PRO, Viral news, Usha parmar, Political news, Crime


