Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: नवम्बर 16, 2025
मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम सर्च करने की मिली सुविधा अतिरिक्त हेल्पडेस्क स्थापित...
पन्ना।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऊषा परमार ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम सर्च करने के उद्देश्य से सुविधा प्रदान की है। इसके लिए तत्काल प्रभाव से तहसीलवार शासकीय विद्यालयों में कुल 47 अतिरिक्त हेल्पडेस्क की स्थापना संबंधी आदेश जारी कर कम्प्यूटर आपरेटर की ड्यूटी लगाई गई है। यह हेल्पडेस्क अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा स्थापित हेल्पडेस्क के अतिरिक्त है। हेल्पडेस्क सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होंगे तथा 6 बजे के उपरांत भी नाम सर्च के लिए मतदाता के उपस्थित होने पर मतदान प्रक्रिया की भांति कैम्पस में उपस्थित सभी मतदाताओं को पर्ची प्रदान कर अंतिम पर्चीधारी का नाम सर्च कर फाॅर्म भरने में सहायता की जाएगी। अतिरिक्त हेल्पडेस्क अवकाश दिवसों सहित आगामी 4 दिसम्बर तक निरंतर संचालित रहेंगे।
अजयगढ़ तहसील में नयागांव, छतैनी, भापतपुर कुर्मियान, बनहरीकला, सब्दुआ, माॅडल उ.मा. विद्यालय अजयगढ़, पिस्टा, मकरी, गुमानगंज, शहपुरा एवं अम्हा, गुनौर तहसील में पडे़री, बरशोभा, हिनौतीबेली, लुहरगांव एवं मानिकपुरकला तथा अमानगंज तहसील में रामपुर एवं टौराह स्थित शासकीय विद्यालयों में हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है। इसी तरह पन्ना तहसील अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दो अतिरिक्त हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं।इसके अलावा शासकीय माॅडल उ.मा.विद्यालय पन्ना तथा मड़ला, तारा, दहलान चौकी, गौरा, झरकुआं एवं बख्तरी, देवेन्द्रनगर तहसील में मुटवाकला, जिगदहा, गिरवारा, कन्या हाईस्कूल ककरहटी एवं सांदीपनि विद्यालय ककरहटी, सिमरिया तहसील में दनवारा, बनौली, दमुइया, हीरापुर, कुंवरपुर एवं पगरी, पवई तहसील में माॅडल उ.मा. विद्यालय पवई, सगरा, हथकुरी, टिकरिया एवं मुड़वारी, रैपुरा तहसील में बगरौड़ एवं अधराड़ तथा शाहनगर तहसील में सांदीपनि विद्यालय शाहनगर एवं लमतरा स्थित शासकीय स्कूलों में अतिरिक्त हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है।
Tag:
Aapka News Star, breaking news, public news, panna PRO, MP jansampark, Political news, Panna collector, google news, Viral blog, google Post, trends #Sampark #panna Jansampark Madhya Pradesh Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
