Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: नवम्बर 17, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
बीएलओ सुखदेव प्रसाद अहिरवार निलंबित...
पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऊषा परमार ने शासकीय उ.मा. विद्यालय पगरा के माध्यमिक शिक्षक एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 59/51 के बीएलओ सुखदेव प्रसाद अहिरवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित करने की कार्यवाही की है। तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अमानगंज के प्रतिवदेन पर बीएलओ को निलंबित किया गया है। बीएलओ के मतदान केन्द्र के गणना पत्रकों की प्रगति 17 नवम्बर को दोपहर 2 बजे तक शून्य पाई गई थी। इस संबंध में बीएलओ सुपरवाईजर द्वारा बीएलओ के कार्य न करने संबंधी जानकारी से अवगत कराया गया था। 14 नवम्बर को आयोजित प्रशिक्षण में भी बीएलओ ने उपस्थिति दर्ज नहीं कराई और अब तक अपने कार्य से नदारत हैं।
बीएलओ सुखदेव प्रसाद अहिरवार से दूरभाष में संपर्क करने पर मोबाइल बंद पाया गया अथवा कॉल रिसीव नहीं किया गया। गुनौर एसडीएम द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस के बावजूद भी बीएलओ ने कोई कार्य संपादित नहीं किया। बीएलओ का यह कृत्य पदीय दायित्वों का स्पष्ट उल्लंघन है, जिसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा म.प्र. सिविल सेवा नियम के तहत संबंधित लोकसेवक को निलंबित कर मुख्यालय संकुल प्राचार्य कार्यालय शासकीय उ.मा. विद्यालय नरदहा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
Tag :
Panna local news, Aapka News Star, Sports news, Public news, panna PRO, MP jansampark, Panna collector, IAS officer, DM , Viral post, Google trends,
