Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: नवम्बर 17, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
पन्ना पुलिस द्वारा मारपीट के प्रकरण में फरार चल रहे कुख्यात आरोपी को पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार – भेजा गया जेल...
पन्ना।आरोपी पर पूर्व मे मारपीट एवं गंभीर धाराओं मे 13 प्रकरण है दर्ज।
पन्ना जिले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्रों में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जो वांछित एवं सूचीबद्ध अपराधियों की सतत तलाश कर रही हैं।
इसी क्रम में अजाक थाना के अपराध क्रमांक 03/25 (मारपीट संबंधी प्रकरण) में फरार चल रहा कुख्यात आरोपी सगीर उर्फ छोटू खान, जिसके विरुद्ध मारपीट एवं अन्य धाराओं में कुल 13 प्रकरण दर्ज हैं, के इन्द्रपुरी कॉलोनी क्षेत्र में होने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई। सायबर सेल टीम पन्ना की सहायता एवं मुखविर सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक रामहर्ष सोनकर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश दी गई, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी सगीर उर्फ छोटू खान को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी को विधि संगत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
नाम पता आरोपी:
सगीर मोहम्मद उर्फ छोटू पिता सफीक मोहम्मद उम्र 33 साल निवासी बीड़ी कॉलोनी पुरान पन्ना जिला
पन्ना सराहनीय योगदान :
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक रामहर्ष सोनकर एवं सायबर सेल पन्ना टीम का सराहनीय योगदान रहा।
जिले में फरार एवं वांछित अपराधियों के विरुद्ध पन्ना पुलिस की कार्रवाई आगे भी इसी दृढ़ता से जारी रहेगी।
Tag:
Aapka News Star, Sports news, Public news, viral news, MP jansampark, Google Trends, Panna local news, panna PRO, Google blog, blogger, political news
