Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: नवम्बर 17, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
समाधान योजना में बकाया बिजली बिल एकमुश्त जमा करने पर अधिभार में मिलेगी शत प्रतिशत छूट जिले में अब तक 711 उपभोक्ता लाभांवित...
पन्ना। म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी संभाग पन्ना द्वारा समाधान योजनांतर्गत विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल का एकमुश्त भुगतान करने पर अधिभार में शत प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। इसमें उपभोक्ताओं को मासिक किस्त की सुविधा भी प्रदान की गई है। समाधान योजना से पन्ना जिले के एक लाख 17 हजार 367 उपभोक्ता लाभांवित होंगे। इसमें एक लाख 3 हजार 582 घरेलू उपभोक्ता, एक हजार 621 व्यवसायिक उपभोक्ता, 543 औद्योगिक उपभोक्ता तथा 12 हजार 621 कृषि उपभोक्ता शामिल हैं। कुल 68.23 करोड़ के बकाया बिल के तहत मूल बकाया राशि 60.87 करोड़ तथा सरचार्ज 10.82 करोड़ है। उपभोक्ताओं को राहत प्रदान कर इस योजना में एकमुश्त भुगतान पर सरचार्ज में अधिकतम छूट दी जाएगी।
अधीक्षण अभियंता प्रमोद कुमार गेदाम ने बताया कि अब तक 711 उपभोक्ताओं को 3 लाख रूपए से अधिक राशि की छूट प्रदान की जा चुकी है। यह योजना 28 फरवरी 2026 तक निरंतर संचालित रहेगी। सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को अधिकतम राहत देने के उद्देश्य से समाधान योजना चलाई गई है। उपभोक्ताओं द्वारा एकमुश्त भुगतान, सरचार्ज माफी तथा आसान मासिक किस्तों में बिल भरने जैसी सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
Tag:
Aapka News Star, Breaking news, political news, google trends, MPEB news, panna local news, MP bhopal news, crime news, Panna PRO, MP jansampark,
