'

पन्ना मध्य प्रदेश: केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: नवम्बर 172025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन...

पन्ना। केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. आनंद चौरसिया एवं डॉ. प्रदीप द्विवेदी ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस प्रदर्शनी में कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विज्ञान एवं तकनीक के विभिन्न विषयों पर अपने नवाचारी मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन, रोबोटिक्स और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे विषयों पर मॉडल तैयार किए गए। विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित ऑटोमेटिक अटेंडेंस सिस्टम, लाइफ सेविंग स्टिक, एक्यूआई, टेम्परेचर एवं मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट अवॉइडिंग सिस्टम, स्मार्ट सिटी, एयर प्यूरिफायर, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम तथा किसानों की मदद करने वाला ड्रोन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।इसके अलावा बच्चों ने डीएनए सैंपलिंग का भी प्रदर्शन किया। कक्षा एक व दो के छात्रों का वैज्ञानिक वेशभूषा धारण करना भी बच्चों में आकर्षक का केंद्र रहा। बच्चों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी मुख्य अतिथि, शिक्षकों तथा अभिभावकों को दी। आगंतुकों ने विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच, नवाचार क्षमता और प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उत्साहवर्धन भी किया गया। अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में खोज, प्रयोग और अनुसंधान की भावना मजबूत होती है। विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना भी की गई। इस दौरान शोध और पढ़ने की आदत विकसित करने पर जोर दिया गया। विद्यार्थियों को बताया गया कि वैज्ञानिक बनने के लिए अच्छी पढ़ाई, जिज्ञासा और निरंतर शोध की आदत आवश्यक है। कार्यक्रम में प्राचार्य अमित दाहिया सहित शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। वरिष्ठ शिक्षक विद्याचरण चौरसिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया। प्रदर्शनी को सफल बनाने में विद्यालय के विज्ञान तथा गणित शिक्षकों नीरज चौरसिया, सीता गौतम, क्षितिज चौधरी, जॉनी अत्री, मनीष गुप्ता, हृदयेश शुक्ला, नेहा लखेरा, शेफाली गुप्ता तथा अन्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का सहयोग भी सराहनीय रहा। 

Tag:

Aapka News Star, Sports news, Public news, viral news, MP jansampark, Google trends, Panna PRO, panna local news, Political news, Crime news, Cricket 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने