'

अजयगढ़-पन्ना: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अजयगढ़ ने शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़ का किया घेराव एवं धरना प्रदर्शन।

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: नवम्बर 142025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अजयगढ़ ने शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़ का किया घेराव एवं धरना प्रदर्शन...

अजयगढ़।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( ABVP) इकाई अजयगढ़ ने शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़ की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर शासकीय महाविद्यालय का घेराव एवं धरना प्रदर्शन करते हुए अजयगढ़ तहसीलदार सुरेन्द्र अहिरवार को ज्ञापन सौंपा है।

 ज्ञापन के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला विस्तारक ज्ञानेंद्र दुवेदी ने बताया है कि महाविद्यालय अजयगढ़ में बीएससी संकाय की कक्षाएं 2016 से संचालित है लेकिन अभी तक प्रयोगशाला में आज तक कोई प्रयोग नहीं कराया गया,‌ महाविद्यालय के अंदर विद्यार्थियों के पीने के पानी की व्यवस्था भी खराब है, सफाई व्यवस्था भी छितर वितर है, महाविद्यालय में कॉन्फ्रेंस हॉल की व्यवस्था नहीं है एवं विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए लाइब्रेरी में नई पुस्तकें भी उपलब्ध नहीं कराई गई इन्हीं सब विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है तहसीलदार सुरेन्द्र अहिरवार एवं महाविद्यालय प्राचार्य अरबिल खुजूर की समझाइश से धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ एवं एक सप्ताह के अंदर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।

ज्ञापन में मुख्य रूप से जिला विस्तारक ज्ञानेंद्र दुवेदी, अजयगढ़ नगर अध्यक्ष आशीष यादव,मंत्री काजल श्रीवास्तव, नगर मंत्री अंकित तिवारी, सहमंत्री आयुष तिवारी ,उपाध्यक्ष सुमित राव SFD प्रमुख हिमांशु विश्वकर्मा , पूर्व अध्यक्ष अंकित गुप्ता, पीयूष सिंह राजपूत, और अन्य छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे।

Tag:

Aapka News Star, Akhil Bhartiya Vidyarthi Parishad, panna local news, MP news, breaking news, MP CM mohan yadav, Viral news, ANSH Media, google trends


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने