'

पन्ना-मध्य प्रदेश: जिले की उच्च शिक्षा की बदहाल स्थिति पर NSUI का मुख्यमंत्री को ज्ञापन — अजयगढ़, रैपुरा और सलेहा में नए कॉलेज खोलने की मांग...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: नवम्बर 132025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)


जिले की उच्च शिक्षा की बदहाल स्थिति पर NSUI का मुख्यमंत्री को ज्ञापन — अजयगढ़, रैपुरा और सलेहा में नए कॉलेज खोलने की मांग...

पन्ना।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने जिले में उच्च शिक्षा की बदहाल स्थिति को लेकर पन्ना नगर के पीएम श्री छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने कहा है कि जिले के कई विकासखंड आज भी उच्च शिक्षा से वंचित हैं, जिसके चलते छात्रों को या तो अन्य जिलों में जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है या फिर मजबूरन अपनी शिक्षा अधूरी छोड़नी पड़ती है।

NSUI जिलाध्यक्ष आकाश जाटव ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा जिले में शिक्षा विस्तार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे हजारों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।

अजयगढ़ में स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैपुरा एवं सलेहा में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना, तथा शाहनगर में विज्ञान संकाय की कक्षाएं प्रारंभ करने की प्रमुख मांग की गई है।

इसके अलावा NSUI ने पन्ना स्नातकोत्तर महाविद्यालय की व्यवस्था सुधारने की मांग की है विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति समय पर प्रदान की जाए, छात्राओं की सुरक्षा हेतु कॉलेज में सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की जाए, कॉलेज में शुद्ध पेयजल के लिए आरओ सिस्टम लगाया जाए। आकाश जाटव ने कहा कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो NSUI विद्यार्थियों के हित में चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी।

उन्होंने कहा कि सरकार यदि शिक्षा को लेकर गंभीर है तो उसे पन्ना जैसे पिछड़े जिले में उच्च शिक्षा का मजबूत ढांचा तैयार करना होगा, ताकि ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं को अपने ही जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। ज्ञापन के दौरान NSUI के कार्यकर्ता अनुज श्रीवास ,कुलदीप गर्ग , सचिन वर्मा, रामनारायण सिंह यादव , प्रेमनारायण सिंह यादव, रामबाबू , वेदांत मिश्रा,जितेंद्र गुर्जर सीमा अहिरवार,पिंकी सेन, स्वाती ,सहित कॉलेज के सैकड़ो छात्र शामिल रहे।

Tag:

Aapka News Star, Star Plus News, sport News, crime news, panna local news, latest news, Political news, MP news, Panna PRO, Ajayagrh Panna news, NGO

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने