'

पन्ना-मध्य प्रदेश: रैली निकालकर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पन्ना ने मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: नवम्बर 142025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

रैली निकालकर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पन्ना ने मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन...

पन्ना जिले की समस्त तहसीलों सैकड़ो पत्रकारों ने जिला मुख्यालय में भरी हुंकार 

पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर  कलेक्टर को सोपा गया स्मरण पत्र।

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताअध्यक्ष शलभ भदौरिया जी के निर्देशन एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा कार्यक्रम प्रभारी सुरेंद्र पांडे जी के मार्गदर्शन तथा संघ की पन्ना जिला इकाई अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव के नेतृत्व तथा सैकड़ो पत्रकारों की मौजूदगी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम  पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 6 सूत्रीय मांगों  को लेकर पन्ना कलेक्टर उषा परमार को स्मरण पत्र सोपा गया।

25 मार्च को मुरैना महाधिवेशन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जो कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे एवं इसी कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर जी भी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे तब मुख्यमंत्री ने हजारों पत्रकारों की उपस्थिति में हमारे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय शलभ भदौरिया जी द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 6 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री जी को सोपा गया था जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि इसके लिए एक समिति बनाकर समस्या का समाधान किया जाएगा तथा उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए अपनी सहमति पत्रकारों के बीच दी थी लेकिन 8 माह बीत जाने के बाद भी शासन् द्वारा  उपरोक्त मांगों पर अमल नहीं किया गया है और ना ही किसी प्रकार की समिति बनाई गई 26 अक्टूबर को कान्हा प्रदेश कर समिति की बैठक में इस मुद्दे पर गंभीरता पूर्वक चिंतन किया गया तथा सभी के विचार लिए गए तथा सभी के सुझाव अनुसार प्रदेश नेतृत्व ने निर्णय लिया कि 11 नवंबर को संपूर्ण प्रदेश में एक साथ 6 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए स्मरण पत्र सोपा जाएगा इस तारतम में 11 नवंबर को संपूर्ण प्रदेश भर में एक साथ ज्ञापन सोपे गए अपरिहार्य कारण वश पन्ना जिला इकाई निर्धारित तिथि में ज्ञापन नहीं सौंप पाया था इस वजह से 14 नवंबर को माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी की विशेष अनुमति एवं निर्देशन के बाद आज पन्ना जिला इकाई द्वारा विशाल रैली निकालकर ज्ञापन सोपा गया रैली का प्रारंभ मोहन राजविलास पैलेस चौराहा से प्रारंभ होकर सिविल लाइन गांधी चौक प्राणनाथ चौराहा अजयगढ़ चौराहा होते हुए वाहनों का काफिला कलेक्ट्रेट पहुंच यहां से 1 किलोमीटर पूर्व सैकड़ो पत्रकार एकत्रित होकर पैदल रैली में परिवर्तित हो गए तथा पत्रकार सुरक्षा कानून के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां पर पन्ना कलेक्टर द्वारा ज्ञापन लिया गया ।

कलेक्टर उत्साह पूर्वक जिले के कोने-कोने से पहुंचे पत्रकारों से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा प्रत्येक तहसील के पत्रकारों से अलग-अलग ग्रुप फोटो भी किया उपरोक्त कार्यक्रम में संभागीय पदाधिकारी संभागीय उपाध्यक्ष डॉ विनोद तिवारी संभागीय सचिव आलोक मोदी तथा संभागीय कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेंद्र सिंह जिला महासचिव सुरेंद्र प्रताप सिंह सहित जिला पदाधिकारी तथा समस्त तहसीलों के अध्यक्षों ने कार्यक्रम में शिरकत की है।

Tag:

आपका न्यूज़ स्टार, aapka News Star, Breaking news, shram jivi patrakar, panna local news, crime news, Panna PRO office, MP jansampark, Viral blog

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने