Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
पन्ना: अक्टूबर 12, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
मेडिकल स्टोर्स का करें सघन निरीक्षण: कलेक्टर प्रत्येक मेडिकल शॉप में फार्मासिस्ट की उपस्थिति अनिवार्य...
पन्ना। कलेक्टर ऊषा परमार ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान जिले में संचालित 400 से अधिक मेडिकल स्टोर्स के सघन निरीक्षण के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्रीमती परमार ने कहा कि समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने क्षेत्रांतर्गत संचालित मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण के समय फार्मासिस्ट की उपस्थिति सहित दवाओं के स्टॉक और संधारित पंजी एवं रिकार्ड का अवलोकन अवश्य करें। साथ ही चेक लिस्ट अनुसार प्रत्येक बिंदुओं पर निरीक्षण की कार्यवाही की जाए। सभी दवा की दुकानों में फार्मासिस्ट की निगरानी एवं देखरेख में ही दवाओं का विक्रय होना चाहिए। बैठक में उपस्थित औषधि निरीक्षक महिमा जैन को भी प्रशासनिक अधिकारियों के सत्त संपर्क एवं समन्वय में रहकर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर ने कहा कि किसी भी मेडिकल शॉप पर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक रहेगी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तरों पर तथा विभिन्न बीमारियों की रोकथाम के संबंध में की जाने वाली त्वरित कार्यवाही के बारे में भी आवश्यक जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे सहित समस्त एसडीएम भी उपस्थित रहे।

