'

Panna-MP: किसानों को तहसीलवार खाद वितरण की सुलभ व्यवस्था सुनिश्चित करें: कलेक्टर सोमवार से सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक होगा टोकन वितरण...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

पन्ना: अक्टूबर 122025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

किसानों को तहसीलवार खाद वितरण की सुलभ व्यवस्था सुनिश्चित करें: कलेक्टर सोमवार से सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक होगा टोकन वितरण...

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक वितरित की जाएगी खाद नवीन वितरण केन्द्र भी बनेंगे पट्टे के आधार पर होगा टोकन वितरण

पन्ना। कलेक्टर ऊषा परमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्त एसडीएम एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में खाद उपलब्धता, भण्डारण एवं वितरण व्यवस्था की समीक्षा की और इसमें तत्काल वांछित सुधार कर किसानों को खाद वितरण की सुलभ व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों की संबंधित तहसीलवार खाद वितरण की व्यवस्था बनाने के लिए कहा, जिससे किसानों को उनकी तहसील में ही खाद का व्यवस्थित ढंग से वितरण कराया जा सके। इस संबंध में आवश्यक सुझाव प्राप्त कर केन्द्र बढ़ाने के निर्देश भी दिए, जिससे किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े और सुगमतापूर्वक एवं सुचारू रूप से उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित हो। खाद वितरण केन्द्रों पर भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत भी आवश्यक उपाय के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके अलावा टोकन एवं खाद वितरण का समय निश्चित कर किसानों को आधार के स्थान पर प्राथमिक रूप से पट्टे उपलब्ध कराने पर ही टोकन वितरित करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार, 13 अक्टूबर से सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक किसानों को टोकन वितरित किए जाएंगे, जबकि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खाद का वितरण होगा।

कलेक्टर ने सभी केन्द्रों पर छाया और पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया। उप संचालक कृषि को प्रत्येक केन्द्रों पर कर्मचारियों की तैनाती करने तथा एसडीएम को कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा। इसके अलावा वेयरहाउस, नागरिक आपूर्ति निगम और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को भी जरूरी समन्वय सहित आवश्यक निर्देश दिए गए। समस्त एसडीएम को खाद वितरण केन्द्रों के सतत निरीक्षण के लिए निर्देशित किया गया।

कलेक्टर श्रीमती परमार ने कहा कि उर्वरक केन्द्रों पर खाद के नकद विक्रय प्रक्रिया को हतोत्साहित करें। किसानों से संबंधित समस्याओं का त्वरित रूप से समाधान हो। विभिन्न स्थानों से खाद की रैक प्राप्त होने से पूर्व ही आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। एसडीएम नियमों का पालन नहीं करने वाले विक्रेताओं अथवा लापरवाही की स्थिति में संबंधितजनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम खाद स्टॉक व अन्य निर्देशोें की जानकारी अपडेट रखें और निजी व्यापारियों द्वारा खाद की कालाबाजारी करने की स्थिति में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी करें। सभी किसानों को मुनादी और विभिन्न माध्यमों से खाद वितरण के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा एनपीके तथा नैनो यूरिया के उपयोग के बारे में प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने के लिए भी कहा। बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने टोकनधारी किसानों को खाद मिलने के बाद ही दोबारा स्लॉट में टोकन वितरण करवाने तथा विभिन्न स्तर पर विभागीय समन्वय सहित किसानों को खाद वितरण संबंधी जानकारी से विभिन्न माध्यमों से अवगत कराने के लिए कहा।

गुनौर विधायक ने भी दिए सुझाव

समीक्षा बैठक में उपस्थित गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने भी विभिन्न स्थानों पर उर्वरक की समस्या के अविलंब निराकरण, खाद आपूर्ति व स्टॉक एवं वितरण के संबंध में ध्यानाकृष्ट कराया और महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। विधायक डॉ. वर्मा ने सभी पात्र किसानों को आवश्यकता मुताबिक खाद उपलब्ध कराने के लिए कहा। इस संबंध में विभागीय स्तर पर जरूरी समन्वय और संवाद की बात कही। गुनौर विधायक ने लाइसेंसधारी निजी उर्वरक विक्रेताओं के सत्यापन की मांग रखी। साथ ही निजी व्यापारियों द्वारा बोर्ड लगाकर स्टॉक मुताबिक खाद का विक्रय करने तथा प्रति दिवस का रिकार्ड संधारित करने के लिए कहा। इसके अलावा निर्धारित समय के उपरांत रात्रि में खाद विक्रय पर प्रतिबंध लगाने तथा विक्रय केन्द्रों पर दर सूची प्रदर्शित करने सहित निजी विक्रेताओं द्वारा भी शासन के नियम मुताबिक ही उर्वरक विक्रय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। साथ ही केन्द्रों पर स्टॉल के माध्यम से खाद विक्रय की अपेक्षा भी की। बैठक में अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे सहित संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी नरेन्द्र सिंह धुर्वे भी उपस्थित रहे।

धान पंजीयन व्यवस्थाओं की समीक्षा

कलेक्टर ने बैठक में आगामी दिवसों में धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के दृष्टिगत वर्तमान में संचालित किसान पंजीयन व्यवस्था की समीक्षा भी की। इस मौके पर अब तक पंजीकृत किसानों की जानकारी लेकर आगामी दिनों में उपार्जन केन्द्रों के निर्धारण, स्कंध परिवहन सहित फसल के भण्डारण और समय पूर्व अन्य आवश्यक तैयारियां भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ नियत समय-सीमा में भंडारण की कार्ययोजना भी तैयार कर लें। इस कार्य में लापरवाही पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही होगी। इसके लिए प्रतिदिन की गई कार्यवाही से अवगत कराने के लिए भी कहा तथा आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि खरीदी शुरू होने के पूर्व संबंधित अधिकारी प्रस्तावित उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर लें। जिला कलेक्टर द्वारा उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम के साथ नगरीय निकाय एवं पंचायतों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यवाही के दृष्टिगत भी आवश्यक चर्चा की गई। इसके अलावा राजस्व प्रकरणों तथा सीएम हेल्पलाइन के निराकरण, भूमि आवंटन के विषयों तथा दीपावली पर्व पर पन्ना के बड़ी देवन ग्राउण्ड में पटाखा एवं आतिशबाजी विक्रय के संबंध में आवश्यक तैयारी व कार्यवाही के लिए विचार विमर्श किया गया।


पन्ना कलेक्टर ऊषा परमार ने खाद वितरण व्यवस्था की समीक्षा की और किसानों को तहसीलवार खाद वितरण की सुलभ व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोमवार से सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक टोकन वितरण किया जाएगा, जबकि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खाद वितरण होगा।

मुख्य बिंदु:
- तहसीलवार खाद वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
- सोमवार से टोकन वितरण और खाद वितरण का समय निर्धारित
- खाद वितरण केन्द्रों पर भीड़ प्रबंधन के लिए आवश्यक उपाय
- पट्टे के आधार पर टोकन वितरण की व्यवस्था

आगे की कार्रवाई:
- उप संचालक कृषि को प्रत्येक केन्द्र पर कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश
- एसडीएम को कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश
- वेयरहाउस, नागरिक आपूर्ति निगम और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को जरूरी समन्वय के निर्देश...

 Tag: 
#Aapka news star
#Breaking news
#Fertilization problems 
#mp news
#agriculture
#agriculture minister 
#political news
#bhopal news
#cm mohan yadav 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने