'

Panna-MP: औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर्स का किया निरीक्षण...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

पन्ना: अक्टूबर 122025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर्स का किया निरीक्षण

पन्ना। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक महिमा जैन द्वारा शुक्रवार को पन्ना नगर के कई मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण कर जांच की गई। इस दौरान दीक्षित मेडिकल अजयगढ़ चौराहा, कमल मेडिकल एण्ड जनरल एजेंसी गोविन्द चौक, जिला अस्पताल के सामने स्थित रेडक्रॉस मेडिकल, आलोक मेडिकल, न्यू श्री जी मेडिकल तथा जय मेडिकल एजेंसी में फार्मासिस्ट की उपलब्धता, प्रतिबंधित ड्रग कांबिनेशन, दवाइयों का क्रय-विक्रय रिकार्ड, अवमानक दवाईयों की अनुपलब्धता सहित शेड्यूल एच 1 रिकार्ड की जांच की गई। साथ ही दवाईयों की गुणवत्ता की जांच के लिए पांच नमूने शासकीय प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। जिला स्तरीय टीम द्वारा निरंतर मेडिकल स्टोर्स की जांच कर अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

पन्ना में औषधि निरीक्षक महिमा जैन ने जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कई मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। जांच के दौरान फार्मासिस्ट की उपलब्धता, प्रतिबंधित दवाओं की अनुपलब्धता और दवाओं के रिकॉर्ड की जांच की गई। साथ ही दवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए पांच नमूने शासकीय प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए।

निरीक्षण के मुख्य बिंदु:

- फार्मासिस्ट की उपलब्धता की जांच

- प्रतिबंधित दवाओं की अनुपलब्धता की जांच

- दवाओं के रिकॉर्ड की जांच

- दवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए नमूने लिए गए

आगे की कार्रवाई:

- जिला स्तरीय टीम द्वारा निरंतर मेडिकल स्टोर्स की जांच की जाएगी।

- अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Tag: 

#Aapka News Star

#Breaking news

#Panna Local news

#Duplicate medicine q

#Fake medical license 

#Ajaygarh news

#Crime news

#mp news

#Sport news

#viral 


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने