Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: नवम्बर 18, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
अजयगढ में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बुलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी दो की मौत एक गंभीर घायल...
अजयगढ़।पन्ना में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक तेज रफ्तार बुलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बुरी तरह पलट गई। घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुए जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
अजयगढ थाना प्रभारी बखत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुलेरो क्रमांक यूपी-90, यू-6908 में सवार होकर तीन लोग जिसमे नीरज यादव पिता बृंदावन 28 वर्ष, अमित अवस्थी पिता मूलचंद्र 31 व लल्लू राजपूत पिता मइयादीन 30 वर्ष करतल से अजयगढ की ओर आ रहे थे तभी संतराम ढाबा के पास अचानक बुलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई घटना के बाद घायलो को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ लाया गया जहां नीरज व अमित की मौत हो गई वही गंभीर रूप से घायल लल्लू राजपूत को प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसका उपचार जारी है।
उन्होंने बताया कि घटना के सही कारणों का अभी पता नही चल पाया है पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी है। परिजनों के आटे ही पंचनामा कार्यवाही उपरांत शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। बतादें की घटना का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुलेरो बुरी तरह चकनाचूर हो गई है।
Tag:
Aapka News Star, panna local news, crime News, road accident news, latest news, google trends, viral blog, google post, Ansh media, public news,
