Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
पन्ना: अक्टूबर 06, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
लाड़ली बहना के पैसे शराब में उड़ा रहे पति, पन्ना में थानेपहुंची महिलाएं, बोले- साहब बंद करा दो...
पन्ना: साहब, शराब बंद करा दो, लाड़ली बहना का पैसा आता है, तो पति निकलवा कर शराब पी जाते हैं. यह कहना है ग्राम पंचायत चोपरा की महिलाओं का. शनिवार को करीब 25-30 महिलाएं शाहनगर थाने पहुंची और थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर अपने पतियों के खिलाफ शिकायत की. उनका कहना था कि हमारे पति जबरदस्ती लाड़ली बहना का पैसा निकालकर शराब पी जाते हैं, जिससे घर में कलह मची हुई है. गांव में खुलीं 6 अवैध शराब की दुकानों को बंद कराया जाए. इन दुकानों की वजह से हमारे परिवार टूटने की कगार पर आ गए हैं. बच्चों का पालन पोषण नहीं हो पा रहा है.
गांव में खुलेआम बिक रही शराब
शिकायतकर्ता पान बाई ने कहा, "चोपरा गांव में शासकीय शराब का ठेका नहीं है. इसके बावजूद गांव में अवैध रूप से 6 दुकानें खुली हुई हैं. यहां बेरोक-टोक शराब बेची जा रही है. यह शराब शासकीय ठेका टिकरिया से गांव में पहुंचती है, जिससे हमारे परिवार बर्बाद हो रहे हैं. क्योंकि पति शराब पी लेते हैं और मारपीट करते हैं. कलह मची हुई है घर टूटने की भी नौबत आ गई है. बच्चों को पालना मुश्किल हो रहा है."
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
शाहनगर थाना प्रभारी मनोज यादव ने कहा, "चोपरा गांव की 25-30 महिलाएं और सरपंच थाने आए थे. यहां उन्होंने गांव में अवैध रूप से बिक रही शराब को बंद कराने को लेकर शिकायत की है, जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही महिलाओं ने जिन नामजद लोगों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है. जांच कर उनके खिलाफ भी वैधानिक नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी."
Tag:
#Aapkaa News Star
#breaking news
#public news app
#sport news
#political news
#crime news
#mp news
#ANSH media
#BJP news
#panna local news
#MPCG News