'

पन्ना: समस्त राजस्व अधिकारी एक माह में अधिकतम लंबित प्रकरणों का सुनिश्चित करें निराकरण: कलेक्टर

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

पन्ना: अक्टूबर 052025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

समस्त राजस्व अधिकारी एक माह में अधिकतम लंबित प्रकरणों का सुनिश्चित करें निराकरण: कलेक्टर

पन्ना। कलेक्टर ऊषा परमार ने कहा है कि सभी राजस्व अधिकारी अभियान चलाकर एक माह में लंबित राजस्व प्रकरणों का अधिकतम निराकरण कर अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। आम जनता के हित में न्यायोचित निर्णय लिया जाए। विभिन्न स्तर पर जारी होने वाली रैंकिंग में भी सुधार परिलक्षित हो। नवागत जिला कलेक्टर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई राजस्व आधिकारियों की समीक्षा बैठक में उक्ताशय के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा बैठक में कहा कि किसी भी स्तर पर राजस्व प्रकरण लंबित न रहें। पुलिस अधिकारियों के साथ नियमित समन्वय के जरिए कानून व्यवस्था की स्थिति की मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित हो। कलेक्टर ने अनुविभाग एवं तहसीलवार लंबित प्रकरणों के निराकरण की जानकारी भी ली। साथ ही सजग रहकर पदीय दायित्वों के निर्वहन तथा राजस्व न्यायालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर मूल कार्य पर अनिवार्य रूप से फोकस करने की सलाह भी दी। उन्होंने लंबित प्रकरणों के निराकरण में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही नामांतरण, बंटवारा सहित राजस्व संबंधी अन्य प्रकरणों को अविलंब निराकृत करने के निर्देश भी दिए। सभी राजस्व अधिकारियों को प्रत्येक प्रकरणों का गहन परीक्षण करने के सख्त निर्देश भी दिए गए।

जिला कलेक्टर द्वारा सायबर तहसील 2.0 की समस्याओं के निराकरण, शासन संधारित मंदिरों की कृषि योग्य भूमि की नीलामी, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन तथा लोकसेवा गारंटी के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण तथा भू-अभिलेख के डिजिटाईजेशन सहित फॉर्मर रजिस्ट्री एवं स्वामित्व योजना की प्रगति, राजस्व वसूली कार्य तथा ई-केवायसी के लंबित मामलों के निराकरण के लिए निर्देशित किया। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी दिवसों में मतदाता सूची के संभावित गहन पुनरीक्षण कार्य तथा स्थानीय निकायों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की पूर्व तैयारी सहित सोयाबीन उत्पादक किसानों के भावांतर योजना में पंजीयन इत्यादि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू द्वारा जिले में बेहतर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत राजस्व व पुलिस अधिकारियों को जरूरी समन्वय के साथ पदीय दायित्वों के गंभीरतापूर्वक निर्वहन की अपेक्षा की गई। साथ ही बाउंडओवर के मामलों में अविलंब जरूरी कार्यवाही, आगामी दिवसों में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक करने तथा 6 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर्व पर पन्ना नगर में आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर मधुवंतराव ध्रुर्वे सहित समस्त एसडीएम एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।

Tag:

#Aapka News star 

#breaking News 

#public news

#sport news

#Panna local news

#ANSH Media

#Political news

#crime news

#mpcg news

#google news

#blog

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने