'

अजयगढ़-पन्ना कलेक्टर की अध्यक्षता में अजयगढ़ के ब्लॉक कार्यालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

पन्ना: अक्टूबर 142025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

अजयगढ़-पन्ना कलेक्टर की अध्यक्षता में अजयगढ़ के ब्लॉक कार्यालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक हुई संपन्न...

अजयगढ़: पन्ना जिले के अजयगढ़ के ब्लॉक कार्यालय  के सभाकक्ष में आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को पन्ना कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार ने सभी शासकीय कार्यालयों के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की  विभागीय समीक्षा बैठक ली इस अवसर पर उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ समय सीमा पर आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए श्रीमती परमार ने विभिन्न शाखाओं के कर्मचारियों के साथ चर्चा की तथा सकारात्मक सोच के साथ शासकीय दायित्वों का निर्वहन करने की  निर्देश दिए एवं कार्यालयों में लम्बे समय से लंबित पड़े प्रकरणों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए साथ 181 हेल्पलाइन नंबर में लम्बे समय से पड़ी शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण के भी निर्देश दिए ।

इसके अलावा किसी भी समस्या पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराने और निर्धारित नियम के तहत कार्य करने के लिए कहा बैठक उपरांत कलेक्टर महोदया ने अजयगढ़ तहसील का भी निरीक्षण किया तथा तहसील प्रांगण के बगीचे में एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत वृक्षारोपण किया इस बैठक में अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे, जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी , जिला शिक्षा अधिकारी, अजयगढ़ एसडीएम आलोक मार्को, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार धनिराम एवं अजयगढ़ जनपद सीईओ सतीश नागवंशी सहित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Tag:
#Aapka News Star 
#public news
#breaking news
#Jansampark MP
#MP News
#Political News
#Sport news
#Panna local news
#Crime news
#Bhopal news
#viral 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने