'

पन्ना: भावांतर योजना में 17 अक्टूबर तक होंगे पंजीयन...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

पन्ना: अक्टूबर 082025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

भावांतर योजना में 17 अक्टूबर तक होंगे पंजीयन...

पन्ना: सोयाबीन उत्पादक किसानों के हित में प्रारंभ की गई भावांतर योजना में किसान पोर्टल पर अपना पंजीयन आगामी 17 अक्टूबर तक करा सकते हैं। भावांतर योजना को लागू करने के लिए जिला स्तर पर प्रशासनिक अमले को दायित्व सौंपा गया है। सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5328 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि सोयाबीन उत्पादक किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलवाने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें और हितग्राही को सीधा लाभ मिलना चाहिए।

उप संचालक कृषि ए.पी. सुमन ने बताया कि पन्ना जिले में अब तक मात्र 7 किसानों द्वारा ही भावांतर योजना में पंजीयन कराया गया है। भावांतर योजना के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन का कार्य नियत तिथि तक निरंतर रूप से चलेगा। भावांतर की अवधि 24 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होकर 15 जनवरी 2026 तक रहेगी। पंजीकृत कृषक और उनके रकबे के सत्यापन की प्रक्रिया राजस्व विभाग के माध्यम से होगी। भावांतर की राशि पंजीयन के समय दर्ज किसान के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित की जाएगी।

Tag: 

#Aapka News Star 

#Breaking News 

#Public news

#sport news 

#Bhavantar Yojna 

#Political news

#Mp news

#Bhopal news


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने