Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
घरेलू नुस्खे: सितम्बर 12, 2025
भूमि आंवला (भुई आंवला) भूमि आंवला लीवर की बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है।
लीवर के लिए फायदेमंद:
ये लिवर में हेपेटोप्रोटेक्टिव, एंटीऑक्सिडेंट और एंटीवायरल गतिविधियों के कारण होने वाले किसी भी नुकसान से बचाता भूमि आंवला लीवर में सूजन, पीलिया और कमजोर लिवर की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा ये लीवर के काम-काज को भी तेज करता है...
डिटॉक्सीफिकेशन के प्रोसेस को तेज करता है।
जिन लोगों को मतली या खाना न पचा पाने की परेशानी है या खाने के बाद दस्त आने की परेशानी होती है, उनके लिए भी ये बहुत फायदेमंद है। पेशाब से जुड़ी परेशानियों को कम करता है
पेशाब से जुड़ी परेशानियों को दूर भगाने में भूमि आंवला बहुत फायदेमंद है।
असल में ये डाइयूरेटिक गुणों से भरपूर है, जो कि पेशाब की परेशानी को दूर करते हैं और यूटीआई इंफेक्शन को भी दूर करते हैं।
इसके अलावा ये शरीर से पानी और सोडियम को बाहर निकालने में भी मदद करते हैं।
हाई ब्लड प्रेशर को भी कम करने में मदद करते हैं।
अपच और एसिडिटी होने पर भूमि आंवला के पत्तों को चबाने से इससे राहत मिलती है। दरअसल ये पित्त संतुलन को सही करता है और पेट की गर्मी को शांत करता है। इसके अलावा इसका रेगुलर सेवन करने से ये पाचनतंत्र को सही करता है और अपच और एसिडिटी की परेशानियों को कम करने में मदद करता है।
भूमि आंवला चूर्ण
भूमि आंवला चूर्ण बनाने के लिए इसके पत्तों, फूल और छोलों को सूखा लें। अब इसे पीस लें और इसका चूर्ण बना लें। इसे लंच और डिनर के बाद दिन में दो बार लें।
इसके अलावा अगर आपको कब्ज हो रहा हो तो, इसका एक चम्मच चूर्ण लें और गर्म पानी पिएं। इससे आपका पेट साफ रहेगा।
Tag:
#Aapka News Star
#healthy life style
#breaking news
#aaj ka vichar
#patanjali
#Ayurved
#Viral blog
#google trend
#viral post
#khana khazana
#wealth