Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
अजयगढ़ : अगस्त 05, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
अजयगढ़ में SSC 2025 को लेकर हलचल छात्रों और शिक्षकों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन...
अजयगढ़: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की परीक्षा प्रक्रिया में सुधार और वेंडर एडूक्विटी (Eduquity) को बदलने की मांग को लेकर अजयगढ़ में छात्रों और शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें SSC 2025 परीक्षा को स्थगित करने और परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की गई। यह आंदोलन स्थानीय स्तर पर युवाओं के भविष्य को लेकर बढ़ते असंतोष का प्रतीक बन चुका है।
"हमारा भविष्य, हमारी लड़ाई"
अजयगढ़ के तहसील कार्यालय में एकत्र हुए दर्जनों छात्रों और शिक्षकों ने SSC के नए वेंडर एडूक्विटी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एडुक्विटी वेंडर ब्लैक लिस्टिड होने के बाद भी परीक्षा कराने वेंडर दिया गया जिसमे छात्रों के सेंटर उनके घरों से 500 से 600 किलोमीटर की दूरी में देने के कारण असंतोष है !
छात्रों का कहना है कि ऐसी अव्यवस्था उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
इस मुद्दे पर छात्रों को अपना समर्थन देते हुए NSUI जिला अध्यक्ष आकाश जाटव द्वारा कहा गया कि
"मैं सरकार और SSC से यह सीधा सवाल पूछना चाहता हूँ कि आखिर एक ऐसी कंपनी को, जिसे पहले ही कई बार ब्लैकलिस्ट किया जा चुका है, और जिसका नाम व्यापम जैसे बड़े घोटाले में सामने आ चुका है, उसे दोबारा इतनी बड़ी जिम्मेदारी क्यों दी गई?"
"हम लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर नहीं लगने देंगे।
Selection Post Phase 13 :परीक्षा में जिस तरह आधार ऑथेंटिकेशन फेल हुआ, छात्रों को बिना जानकारी के परीक्षा सेंटर से लौटा दिया गया — यह सीधा छात्रों के अधिकारों का उल्लंघन है।"
"हम सरकार से मांग करते हैं कि Eduquity जैसी संदिग्ध कंपनी से सभी परीक्षाएं तुरंत वापस ली जाएं और SSC की पूरी परीक्षा प्रणाली की स्वतंत्र जांच कराई जाए।"
"जब तक इस पर कार्रवाई नहीं होती, हम छात्र संगठनों के साथ मिलकर देशव्यापी आंदोलन करेंगे। ये सिर्फ एक परीक्षा नहीं, ये हमारे भविष्य का सवाल है।"
प्रदर्शन में शामिल चेहरे!
ज्ञापन सौंपने वालों में आकाश जाटव, राहुल खरे, सचिन श्रीवास्तव, ऋषभ जेन, शोभित सेन, लकी रैकवार, अमन विश्वकर्मा, बाल कृष्ण विश्वकर्मा सहित कई अन्य छात्र और शिक्षक शामिल रहे। स्थानीय शिक्षक और कोचिंग मेंटर्स ने भी इस आंदोलन को समर्थन देते हुए SSC की कार्यप्रणाली की कड़ी आलोचना की।
#Aapka News Star
#breaking news
#panna local news
#ajaygadh news
#mp news
#bhopal news
#singer Rajesh Patel
#ansmedia
@AapkaNewsStar676
#mpcg news