'

अजयगढ़-पन्ना: अजयगढ़ शासकीय महाविद्यालय में जन अभियान परिषद के द्वारा, माटी सिद्ध श्री गणेश प्रशिक्षण हुआ संपन्न...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

अजयगढ़: अगस्त 232025

अजयगढ़-पन्ना: अजयगढ़ शासकीय महाविद्यालय में जन अभियान परिषद के द्वारा, माटी सिद्ध श्री गणेश प्रशिक्षण हुआ संपन्न...

अजयगढ़: माटी गणेश सिद्ध गणेश प्रशिक्षण संपन्न । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आवाहन पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद  विकासखंड अजयगढ़ द्वारा माटी गणेश सिद्ध गणेश प्रशिक्षण  शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़ में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीता सरोज गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात  विकासखंड समन्वयक  क्षमा खरे द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अरविंल कुजूर  डॉ जेपी अहिरवार डॉ दिनेश यादव ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में बताया कि मिट्टी से प्रतिमाओं का निर्माण करने से हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहता है  इसलिए सभी लोग ज्यादा से ज्यादा मिट्टी की मूर्ति का उपयोग करें हम सभी मिट्टी का उपयोग करके गणेश प्रतिमाओं का निर्माण करें एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष महोदय के द्वारा सभी को मिट्टी की मूर्तियां बनाने के लिए प्रेरित किया गया एवं स्थानीय कलाकारों को तथा छात्रों को मिट्टी के महत्व के बारे में बताया गया ।

मिट्टी के गणेश संयम द्वारा निर्मित कर गणेश चतुर्थी पर स्थापित करने के उद्देश्य से शपथ दिलाई गई एवं गणेश यात्रा निकाली गई।उक्त कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के   परामर्शदाता  पंकज बाजपेई किशन लाल कुशवाहा सुशील राजपूत सुनील लोध महेंद्र कुशवाहा महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं  महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं  प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष भोला प्रसाद गौतम श्रीमती बलमितिसिंह  उपस्थित रहे। कार्य क्रम का सफल संचालन परामर्श दाता पंकज बाजपेयी ने किया।

#aapka news star
#Jan sampark MP
#public news app
#panna local news
#breaking news
#political news
#sport news
#cricket live score
#mp news
#crimenews



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने